CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू, Guidelines जारी

CBSE practical exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में शुरू होने वाली है. बोर्ड ने इसके लिए सारी तैयारी कर ली है. इसी क्रम में सीबीएसई ने छात्रों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू
नई दिल्ली:

CBSE Class 10, 12 Practical Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (class 10th and class 12th practical examinations) जनवरी में शुरू होने वाली है. बोर्ड ने इसके लिए सारी तैयारी कर ली है. सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से शुरू होंगी. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असिस्मेंट और प्रोजेक्ट असिस्मेंट का आयोजन बोर्ड द्वारा जनवरी 2023 में किया जाएगा. प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख के साथ ही बोर्ड ने छात्रों, स्कूल और सीबीएससी के रीजनल ऑफिसों के लिए गाइडलाइन्स भी जारी किए हैं.

CBSE 10, 12 प्रैक्टिकल एग्जाम 2023 पीडीएफ के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

सीबीएसई ने बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूल और छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2023 समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं ( practical examinations) के समय पर पूरा होने के निर्देश भले ही दिए हो, लेकिन सीबीएसई ने अब तक बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि उम्मीद है बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा. बोर्ड परीक्षा की डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी, जहां से छात्र डाउनलोड कर सकेंगे.  

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री मोदी संग 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, मौका 30 दिसंबर तक 

Advertisement

छात्रों के लिए दिशानिर्देश

1.छात्रों/माता-पिता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्कूलों द्वारा प्रस्तुत एलओसी में सही विषय दर्ज हो.

2.छात्रों को उस विषय का पाठ्यक्रम, पैटर्न और अन्य विवरण पता होना चाहिए जिसके लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल आयोजित की जाएगी.

3.छात्रों को शेड्यूल के अनुसार सीबीएसई 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी. इसके लिए छात्रों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

4.किसी भी भ्रम, समस्या या किसी अन्य समस्या के मामले में, छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा.

UPSC CSE 2022: इंटरव्यू में भाग लेने के लिए भरें यूपीएससी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF II), ये रहा डायरेक्ट लिंक

Advertisement

CBSE स्कूल के लिए दिशानिर्देश

1.स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 का पाठ्यक्रम समय पर पूरा हो.

2.स्कूलों को अच्छी तरह से सुसज्जित प्रयोगशालाओं के साथ पहले से ही तैयारी करनी होगी.

3.सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा डेटशीट के बारे में सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित करना स्कूलों की जिम्मेदारी है.

4.स्कूल से सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों (एलओसी) की सूची ऑनलाइन सिस्टम से जांची जाएगी. 

Advertisement

UPPSC Recruitment 2022: यूपी में मेडिकल ऑफसर के 2,382 पदों पर भर्तियां, आयोग ने मांगे आवेदन 

5.छात्रों की श्रेणी और सही विषयों का होने जरूरी है. 

6.सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा के आयोजन से पहले स्कूलों के पास पर्याप्त संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं होनी चाहिए.

7.सीबीएसई 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षकों द्वारा ही आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: 'पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा', BJP पर बरसे CM हेमंत | Hemant Soren EXCLUSIVE