CBSE Compartment Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आज से शुरू, गाइडलाइन्स पर एक नजर

CBSE 10th, 12th Compartment Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा आज से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा सोमवार, 17 जुलाई से शुरू हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CBSE Compartment Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आज से शुरू
नई दिल्ली:

CBSE Compartment Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा आज से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा सोमवार, 17 जुलाई से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आज से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं केवल आज ही के दिन होगी. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की सभी विषयों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सोमवार को आयोजित की जा रही है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 जुलाई से शुरू हैं. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी 

परीक्षा सुबह 10: 30 बजे से शुरू

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 10: 30 बजे शुरू होंगे. परीक्षा सुबह 10: 30 बजे से दोपहर 1: 30 बजे तक चलेगी. परीक्षा देने के लिए छात्रों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम 15 मिनट पहले पहुंचना होगा. 

Advertisement

NEET 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू

सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के दिशानिर्देश

  • परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ वैलिड आईडी प्रूफ लेकर डाएं.
  • एगजाम सेंटर पर छात्र परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले पहुंचें, ताकि सीट और क्लास रूम को ढूंढ सकें.
  • पेपर खत्म होने से पहले सभी प्रश्नों का उत्तर लिखें.
  • पारदर्शी पानी की बोतल और राइटिंग पैड लेकर जाएं.
  • परीक्षा केंद्र पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि फोन, लैपटॉप, डिजिटल वॉच को लेकर न जाएं. 

Punjab NEET UG 2023 Counselling: अब पंजाब में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 20 जुलाई तक भरे जाएंगे फॉर्म 

Advertisement

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

सीबीएसई बोर्ड की सीबीएसई परीक्षा के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर छात्रों को हॉल टिकट के साथ स्कूल आईडी भी लेकर जाना होगा. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan
Topics mentioned in this article