CBSE Board Result 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? जानें संभावित तारीखें 

CBSE 10th, 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हुई थीं, जो आज खत्म हो गई हैं. ऐसे में अंदाजा है कि पिछले दो-तीन सालों की तरह इस साल भी परिणामों की घोषणा मई महीने में की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Board Result 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब आएगा?
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 के साथ बोर्ड रिजल्ट 2024 का सिलसिला शुरू हो गया है. सीबीएससी बोर्ड (CBSE) के छात्र भी बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को खत्म हो चुकी हैं, वहीं सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज खत्म हो हुई हैं. आज सीबीएसई 12वीं इंफॉर्मेशन प्रैक्टिक्स, कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का पेपर था. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी करेगा. 

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के मई में जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि पिछले साल बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे 12 मई को घोषित किए थे. सीबीएसई ने सुबह 9 से 10 बजे के करीब 12वीं रिजल्ट और दोपहर 1 से 2 के बीच में 10वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा की थी. ऐसे में अनुमान है कि रिजल्ट मई महीने की 12 से 15 तारीख के बीच घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि साल 2022 में सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट 17 मई को जारी किए गए थे. 

CBSE Class 10th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं आंसर शीट और रिजल्ट की तारीख पर आई बड़ी अपडेट, क्या मई में आएंगे नतीजे

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से जांच सकते हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रोल कोड और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा. 

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें : How to Download CBSE Board 10th, 12th Result 2024 Marksheet 

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbes.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद मेन वेबासइट पर जाएं. 

  • यहां सीबीएसई लेटेस्ट सेक्शन के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें (अभी एक्विटव नहीं है).

  • 10वीं के छात्र सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक और 12वीं के छात्र सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें. 

  • ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब यहां से अपना रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें. 

CBSE स्कूल एडमिशन की बड़ी खबर, कक्षा 1 में दाखिले की New Age Limit ने पैरेंट्स को किया परेशान, जानें पूरी बात

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Fight: Article 370 का ज़िक्र कर CM Yogi ने Congress-SP पर साधा निशाना