CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट हुए क्रैश, तब कैंसे जांचेंगे अपना रिजल्ट?

CBSE Board Result 2022: रिजल्ट जारी होने पर वेबसाइट का क्रैश होना लाजिमी है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट नहीं देख पाने से निराशा हो सकती है, तो हम आपको बता दें कि सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र दूसरे विकल्पों से भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट हुए क्रैश
नई दिल्ली:

CBSE Board Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) किसी भी समय कक्षा 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा परिणाम को जारी करने की घोषणा कर सकता है. हालांकि बोर्ड रिजल्ट (CBSE Board Result 2022) को लेकर सीबीएसई की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा या सूचना जारी नहीं दी गई है. इसके बावजूद उम्मीद है कि सीबीएसई इस महीने के अंत तक यानी जुलाई के खत्म होते-होते सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजों को जारी कर दें. सीबीएसई पहले ही कह चुका है बोर्ड रिजल्ट CBSE Board Result 2022 उसकी वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in 2022 पर ही जारी होंगे. ऐसे में रिजल्ट जारी होने पर वेबसाइट पर ट्रैफिक का होना लाजिमी है. ट्रैफिक बढ़ने से वेबसाइट क्रैश हो सकती है, ऐसे में सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट (CBSE Board Result 2022) नहीं देख पाने से निराशा हो सकती है, तो हम आपको बता दें कि सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र दूसरे विकल्पों से भी CBSE Board Result 2022 की जांच कर सकते हैं. 

CBSE Board Results 2022: स्टूडेंट्स निकाल लीजिए रोल नंबर और चेक कर लीजिए अपना रिजल्ट, इस समय आ रहा है Result

CUET 2022: CUET UG का एडमिट कार्ड हुआ जारी, एक क्लिक में डाउनलोड का तरीका यहां जानें

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र Digilocker.gov.in से भी अपने बोर्ड रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर एप DigiLocker app और उमंग एप (UMANG App) से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

Advertisement

CBSE Board Result 2022: उमंग ऐप के जरिए सीबीएसई का रिजल्ट डाउनलोड करें

1. सबसे पहले फोन में उमंग एप्लिकेशन डाउनलोड करें.

2. पंजीकृत मोबाइल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन इन करें.

3.इसके बाद "All Services" पर क्लिक करें. 

4. फिर सीबीएसई विकल्प पर जाएं.

5. फिर कक्षा का चयन करें और क्लिक करें.

6. अब रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें.

7. सीबीएसई कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

8. अब कक्षा 10वीं की मार्कशीट डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट लें.

CBSE Board Result 2022: डिजिलॉकर ऐप के जरिए सीबीएसई का रिजल्ट डाउनलोड करें

1.सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं या अपने डिवाइस में DigiLocker ऐप खोलें.

2. फिर अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें.

3. सीबीएसई विकल्प चुनें. 

4. इसके बाद कक्षा 10वीं परिणाम 2022 या कक्षा 12वीं परिणाम 2022 का चयन करें. 

5. फिर रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. 

6. अब स्क्रीन पर सीबीएसई बोर्ड 10वीं या 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

7. अब कक्षा 10वीं की मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

एक बार फिर बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक लाना होगा. 

Advertisement

CBSE Board Result 2022: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजों का है बेसब्री से इंतजार तो यह वेबसाइट करेगी आपकी मदद, इस तरह करें चेक !

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: ट्रंप ने पहले भाषण में ऐसा क्या बोला कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा
Topics mentioned in this article