CBSE Board Result 2022: देश के 35 लाख छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Result 2022) परिणाम का इंतजार है. बोर्ड रिजल्ट को लेकर आए दिन नई खबरें आ रही हैं. अब खबरों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा परिणाम को अगले हफ्ते या इस महीने के अंत तक जारी कर सकता है. हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड रिजल्ट को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक सूचना या घोषणा नहीं की है. वहीं सूत्रों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के आंसर पुस्तिका का मूल्यांकन करने के साथ रिजल्ट को कंपाइल कर लिया है और बोर्ड रिजल्ट की घोषणा किसी भी समय कर सकता है. जैसे ही सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परिणामों की घोषणा की जाएगी, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. CBSE Board Results 2022: स्टूडेंट्स निकाल लीजिए रोल नंबर और चेक कर लीजिए अपना रिजल्ट, इस समय आ रहा है Result
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Board Result 2022) वाले दिन वेबसाइट का क्रैश होना तय है, ऐसे में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं नतीजों को छात्र अन्य वेबसाइट के साथ Digilocker और एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. Digilocker से रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल कोर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. CBSE Result 2022: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर दिया बड़ा संकेत, इस तारीख तक घोषित होंगे परिणाम !
How to download CBSE Board Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
2.'परिणाम' टैब पर क्लिक करें.
3.सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 या सीबीएसई 12वीं परिणाम 2022 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
4.रोल नंबर और जन्म तिथि के रूप में अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
5.आपका सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
6.डाउनलोड करें और अपने अंकों की एक प्रिंटेड कॉपी निकाल लें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सहेज कर रख लें.
JNVST Class 6 Result 2022: नवोदय सेलेक्शन लिस्ट 2022 क्लास 6 पीडीएफ जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक