फरवरी में होगी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा.
नई दिल्ली:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 में होनेवाली है. ऐसे में छात्राओं को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट का इंतजार है. कहा जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा10 वीं और 12वीं की डेटशीट दिसंबर महीने में जारी कर सकती है. दरअसल पिछले साल सीबीएसई ने 10, 12 परीक्षा की डेटशीट दिसंबर के मध्य में जारी की थी. सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट सीट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड करेगी. जिसे आप वहां पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
माना जा रहा है कि क्लास 10 और 12 दोनों की परीक्षाएं 15 फरवरी के आसपास आयोजित की जाएगी. साल 2025 में 10वीं और 12वीं में 40 लाख के आसपास छात्र बैठने वाले हैं.
Featured Video Of The Day
Waqf Bill के समर्थन में अल्पसंख्यक मोर्चे के BJP नेताओं ने Shaheen Bagh में पदयात्रा निकाली