CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

CBSE Board Exam 2024: भले ही सीबीएसई बोर्ड ने यह ऐलान किया है कि अब से वह बोर्ड परीक्षा में ना तो टॉपर के नाम की घोषणा करेगा ना ही स्टूडेंट की डिविजन और पर्सेंटेज बताएगा. इसका यह मतलब बिलकुल नहीं कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं किए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
नई दिल्ली:

CBSE Board Passing Marks: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक जबकि सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. मई के अंत तक कॉपियों की चेंकिंग पूरी कर ली जाएगी और हो सकता है कि जून महीने के मिड या अंत तक सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा की जाएगी. सीबीएसई ने रिजल्ट के बारे में पहले ही यह बात साफ कर दी है कि वह टॉपर के नाम की घोषणा नहीं करेगा, ना ही स्टूडेंट्स के डिविजन बताएगा ना ही स्टूडेंट के पर्सेंटाइल को सार्वजनिक करेगा. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में परीक्षा में पास होने के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं किए हैं. सीबीएसई को मार्किंग स्कीम नहीं है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए. वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए किसी छात्र का इंटर्नल असिस्मेंट के सभी विषयों में पास होना भी अनिवार्य है. 

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर

10वीं, 12वीं में योग्यता बेस्ड प्रश्न

इस साल से सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा में 50 प्रतिशत प्रश्न योग्यता बेस्ड होंगे. कक्षा 10वीं में 30 प्रतिशत प्रश्न शॉर्ट एंड लॉन्ग आंसर वाले और 20 प्रतिशत प्रश्न मल्टीपल च्वाइस वाले होंगे. अगर 12वीं कक्षा की बात करें तो सीबीएसई 12वीं में 40 प्रतिशत प्रश्न योग्यता बेस्ड और 20 प्रतिशत प्रश्न एमसीएक्यू वाले होंगे. 

Advertisement

एक या दो विषय में न्यूनतम अंक

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 10वीं, 12वीं के किसी छात्र या छात्रा को एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी. ऐसे छात्र अपने बोर्ड परीक्षा अंकों को बेहतर करने के लिए बोर्ड के सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में भाग ले सकते हैं.  

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र इस साल से दो बार बोर्ड परीक्षा में लेंगे भाग, पूरी जानकारी यहां

Advertisement

33 मार्क्स वाले बच्चे होंगे फेल

वहीं अगर किसी छात्र को दो से अधिक विषयों में 33 मार्क्स से कम अंक मिले हैं तो उस छात्र को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में फेल माना जाएगा.  

Advertisement

JEE Main 2024 पर्सेंटाइल कैलकुलेशन में एनटीए ने किया ब्लंडर, छात्रों ने किया दावा, सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास


 

Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोप पूरी तरह अमेरिकी चालबाजी : Former Norwegian inister Erik Solheim