CBSE Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से पहले सीबीएसई ने जारी किया फरमान, जान लें पूरी बात 

CBSE 10th, 12th Board Exam 2024: अगले साल सीबीएसई बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख के साथ एक जरूरी फरमान भी जारी किया है. यह फरमान उन तमाम परीक्षा...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CBSE Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से पहले सीबीएसई ने जारी किया फरमान
नई दिल्ली:

CBSE 10th, 12th Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं 2024 फरवरी महीने में होने वाली है. सीबीएसई बोर्ड ने इस साल कक्षा 10वीं, 12वीं नतीजों 2023 के साथ ही अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की संभावित तारीख का ऐलान कर दिया था. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि बोर्ड ने 15 फरवरी 2024 से साल 2024 की परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है. लेटेस्ट अपडेट में सीबीएसई ने एक बार फिर शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा तारीखों की घोषणा की है. बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख के साथ एक जरूरी फरमान भी जारी किया है. बोर्ड ने यह फरमान उन तमाम परीक्षा संगठनों के लिए जारी किया है, जो अगले साल प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहे हैं. इसमें सभी स्टेट की प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं.

CBSE Compartment Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आज से शुरू, गाइडलाइन्स पर एक नजर

55 दिनों की परीक्षा

सीबीएसई ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि सीबीएसई शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करेगा. ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा और परीक्षा के 10 अप्रैल 2024 तक समाप्त होने की संभावना है. ऐसे में सभी संगठन जो किसी न किसी परीक्षा का आयोजन करते हैं, उनसे निवेदन है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

Advertisement

स्टेट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा से क्लैश

दरअसल हर साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से दूसरे स्टेट की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा या मेडिकल प्रवेश परीक्षा के क्लैश होने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से पश्चिम बंगाल स्टेट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तिथियां क्लैश कर गई थी, जिससे छात्रों को परेशानी छोड़नी थी. छात्रों ने अपना दुख ट्विटर पर भी साझा किया था. ऐसे में बोर्ड ने इन्हीं परेशानियों से निपटने के लिए सभी परीक्षा संगठनों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तिथियों को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षा की तिथियों को जारी करने को कहा है. 

Advertisement

Rajasthan University Result 2023: राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए फर्स्ट ईयर के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक


 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article