7 months ago
नई दिल्ली:

CBSE Board 12th Result 2024 LIVE Updates: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 13 मई को सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा.इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में कुल 1,62,1224 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें से 1,42,6420 छात्र उत्तीर्ण हुए. लड़कियों ने 91.52% अंक हासिल कर लड़कों को पछाड़ दिया है. लड़कों का पास प्रतिशत 85.12% रहा है. पिछले साल यह पास प्रतिशत 87.33 प्रतिशत रहा था. इस साल सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में 0.65 प्रतिशत रिजल्ट की वृद्धि दर्ज की गई है. रीजन की बात करें तो त्रिवेन्द्रम टॉप रीजन में है. CBSE Board Class 12th Result 2024: डायरेक्ट लिंक 

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी, सीबीएसई रिजल्ट डेट पर ऑफिशियल अपडेट

2 अप्रैल तक चली 12वीं परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं 2024 का आयोजन फरवरी माह में किया गया था. सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च और सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. देश के 39 लाख विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी है.

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द, स्कूलों को डिजिलॉकर एक्सेस कोड शेयर

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check CBSE Class 12th Results?

  1. स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. 

  2. इसके बाद होमपेज से रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. 

  3. सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्र हैं तो सीबीएसई 12वीं रिजल्ट लिंक पर (एक्टिव) होने पर क्लिक करें. 

  4. अब छात्र अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज करें. 

  5. ऐसा करने के लाथ ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  6. अब स्टूडेंट अपनी बोर्ड रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें. 

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले बोर्ड ने चेताया, परीक्षा सुरक्षा प्रोटोकॉल का न करें उल्लंघन, डेडलाइन करें फॉलो

CBSE Board 12th Result 2024 LIVE Updates:

May 14, 2024 16:45 (IST)

CBSE की पूरक परीक्षा

सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा के बाद, जो छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करने में विफल रहे हैं, वे सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बोर्ड ने पूरक परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है. सीबीएसई पूरक परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी. 

May 14, 2024 12:18 (IST)

CBSE 12th Topper: सीबीएसई बोर्ड 12वीं की टॉपर लिस्ट

पिछले साल ही बोर्ड ने कहा था कि अब से वह सीबीएसई 10वीं, 12वीं टॉपर के नाम को उजागर नहीं करेगा. ना ही अब से वह स्टूडेंट की पासिंग परसेंटेज बताएगा. सीबीएसई ने पिछले साल भी 10वीं, 12वीं के टॉपरों के नाम और उकी लिस्केट का खुलासा नहीं किया था.  

May 14, 2024 11:00 (IST)

CBSE कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 की वेबसाइट

-cbse.gov.in

– cbseresults.nic.in

– results.digilocker.gov.in

– umang.gov.in

May 13, 2024 16:38 (IST)

CBSE 10th, 12th Result 2024: भला लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से क्यों बेहतर

पिछले कई सालों से यूपीएससी ही नहीं कई स्टेट बोर्ड परीक्षाओं में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले कई सालों से लड़कियां सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लड़कों को पछाड़ते आ रही हैं. वैज्ञानिक भी इसके पीछे का कारण जानना चाहते हैं. बता दें कि जेंडर के आधार पर दिमाग के बीच के अंतर को समझने के लिए कैलिफोर्निया के आमेन क्‍लिनिक्‍स द्वारा एक शोध किया गया. इस शोध में वैज्ञानिकों ने पाया कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का दिमाग ज्यादा सक्रिय होता है. इस शोध में उजागर हुआ है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं के दिमाग के कुछ हिस्सों में खून का प्रवाह काफी उच्च होता है. यह उनकी एकाग्रता का कारण हो सकता है, हालांकि रक्त के इस तेज प्रवाह के चलते महिलाओं में घबराहट जैसे लक्षण भी देखे गए. 

May 13, 2024 16:25 (IST)

CBSE Board 12th Result 2024 Live: 124 विद्या ज्योति स्कूलों के लिए परीक्षा

सीबीएसई द्वारा पहली बार त्रिपुरा के 124 विद्या ज्योति स्कूलों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इस साल सीबीएसई 12वीं में दक्षिण भारत का रिजल्ट बेहतर रहा है. इस साल सीबीएसई ने अधिक मूल्यांकन केंद्र बनाकर मूल्यांकन के दिनों को 12 दिन से घटाकर लगभग नौ दिन कर दिया था. 

May 13, 2024 16:21 (IST)

CBSE Result 2024: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए कुल 2,58,78,230 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था, जिसमें कक्षा 10वीं के लिए कुल 1,48,27,963 जबकि 12वीं के कुल 1 10,50,267 उत्तर पुस्तिकाएं थीं. सीबीएसई बोर्ड ने पिछले साल 12 मई को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा की थी.

Advertisement
May 13, 2024 16:21 (IST)

CBSE Result 2024: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए कुल 2,58,78,230 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था, जिसमें कक्षा 10वीं के लिए कुल 1,48,27,963 जबकि 12वीं के कुल 1 10,50,267 उत्तर पुस्तिकाएं थीं. सीबीएसई बोर्ड ने पिछले साल 12 मई को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा की थी.

May 13, 2024 16:17 (IST)

CBSE 12th Result 2024: केंद्रीय विद्यालय के इतने बच्चे पास

सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 98.81 प्रतिशत रहा है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट कर यह बात बताई.

Advertisement
May 13, 2024 16:11 (IST)

CBSE Result 2024: सेंट्रलाइज्ड फ्री नंबर

सीबीएसई की सेंट्रलाइज्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर छात्र देश में कहीं से भी कॉल कर सकते हैं. सीबीएसई की टेली-काउंसलिंग हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8004 पर छात्रों को रिजल्ट संबंधी चिंता या तनाव को दूर करने के लिए केंद्रीकृत सहायता, जानकारी और उपयोगी टिप्स प्रदान किए जाते हैं. इसके अलावा सीबीएसई वेबसाइट पर 'काउंसलिंग' लिंक (cbse.gov.in/cbsenew/prunit_temp/index.html) हितधारकों को और सहायता और संसाधन प्रदान करेगा.

May 13, 2024 16:11 (IST)

CBSE Result 2024: सेंट्रलाइज्ड फ्री नंबर

सीबीएसई की सेंट्रलाइज्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर छात्र देश में कहीं से भी कॉल कर सकते हैं. सीबीएसई की टेली-काउंसलिंग हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8004 पर छात्रों को रिजल्ट संबंधी चिंता या तनाव को दूर करने के लिए केंद्रीकृत सहायता, जानकारी और उपयोगी टिप्स प्रदान किए जाते हैं. इसके अलावा सीबीएसई वेबसाइट पर 'काउंसलिंग' लिंक (cbse.gov.in/cbsenew/prunit_temp/index.html) हितधारकों को और सहायता और संसाधन प्रदान करेगा.

Advertisement
May 13, 2024 16:07 (IST)

CBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख और जानें सिलेबस

सीबीएसई बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वहीं जो छात्र अपने सीबीएसई 12वीं रिजल्ट से असंतुष्ट है, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई को होगी. सीबीएसई 2024 कक्षा 12 की पूरक परीक्षाएं उसी पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएंगी जिस पर मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी.

May 13, 2024 15:55 (IST)

CBSE Class 12th Result 2024: मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने की तिथि

आज सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट से अंसतुष्ट छात्र अपने मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए 17 मई से 21 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं को सत्यापित करने के लिए 500/- प्रति विषय प्रोसेसिंग फीस देना होगा. 

Advertisement
May 13, 2024 15:47 (IST)

CBSE 12th Result 2024: सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. इस साल सीबीएसई 12में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं. सीबीएसई 12वीं परीक्षा में असफल रहे छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करता है. जानें कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन-

- 12वीं कक्षा के छात्र जो एक विषय में उत्तीर्ण नहीं हो पाए और उन्हें कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है

- जिन विद्यार्थियों का छठा या सातवां विषय बदलकर परीक्षा उत्तीर्ण की गई है, वे अनुत्तीर्ण विषय में शामिल हो सकते हैं

- 12वीं कक्षा के वे छात्र जिन्हें उत्तीर्ण घोषित किया गया था, लेकिन वे एक विषय में अपना प्रदर्शन सुधारना चाहते हैं, वे भी सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 

May 13, 2024 15:42 (IST)

CBSE Results 2024 class 12th: डिजिलॉकर से रिजल्ट की जांच

अभ्यर्थी डिजीलॉकर पर भी अपना स्कोर देख सकते हैं. डिजीलॉकर पर अपना परिणाम जांचने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें

सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप/वेबसाइट खोलें

साइन इन करें/अपना खाता बनाएं

होमपेज पर, CBSE result link (or go to the CBSE section under categories) लिंक पर क्लिक करें.

आवश्यक जानकारी दर्ज करें. 

ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई 12वीं रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी. 

अब सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की जांच करें.

May 13, 2024 15:39 (IST)

CBSE 12 result 2024: 2 अप्रैल तक चली थी परीक्षा

इस साल सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन एक साथ किया गया था. सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चली थी. बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे से देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 

May 13, 2024 15:00 (IST)

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 और मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने पौने 2 बजे के करीब लगातार दो पोस्ट किएं. एक पोस्ट में उन्होंने छात्रों को बधाई दी और दूसरी पोस्ट उन छात्रों के लिए अपलोड किया जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, 'उन मेधावी छात्रों के लिए जो मानते हैं कि वे बारहवीं कक्षा की परीक्षा में और अधिक हासिल कर सकते थे - याद रखें, यह आपकी यात्रा में सिर्फ एक मील का पत्थर है। आपका भविष्य असीमित संभावनाओं से भरा है। उस पर ध्यान केंद्रित करें जो आपको उत्साहित और प्रेरित करता है। आपकी अद्वितीय प्रतिभाएं आपको सफलता और संतुष्टि की ओर ले जाएंगी। आगे बढ़ते रहो, पीछा करते रहो!

May 13, 2024 14:57 (IST)

CBSE 12th Result 2024: प्रधानमंत्री ने दी बधाई

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साीबीएससी 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट में कहा, 'आप सभी को बधाई, जिन्होंने सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है! मुझे आपकी उपलब्धि और आपके अथक समर्पण पर बेहद गर्व है. मैं आपके समर्थक परिवारों और समर्पित शिक्षकों के प्रयासों को भी स्वीकार करता हूं, जिनका अटूट समर्थन इस सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहा है. आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाए.'

May 13, 2024 14:53 (IST)

May 13, 2024 14:18 (IST)

May 13, 2024 14:16 (IST)

May 13, 2024 14:15 (IST)

May 13, 2024 14:02 (IST)

CBSE 12th Result 2024: कैसे करें चेक

सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. 

इसके बाद • Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2024 (Link 1) - Announced on 13th May 2024

• Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2024 (Link 2) - Announced on 13th May 2024

• Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2024 (Link 3) - Announced on 13th May 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें. 

ऐसा करे का साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

अब सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेंजे. 

May 13, 2024 13:57 (IST)

CBSE Board result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीबीएसई ने सुबह 11 बजे के बाद सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. वहीं सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट दोपहर 1 बजे घोषित किया है. सीबीएसई 12वीं में कुल 87.98% छात्र पास हुए हैं. वहीं 10वीं में 94.75% लड़कियां पास हुई हैं. 

May 13, 2024 13:35 (IST)

CBSE 10th, 12th Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट की साइट

  1. cbse.gov.in
  2. cbseresults.nic.in
  3. results.digilocker.gov.in
  4. umang.gov.in

May 13, 2024 13:26 (IST)

May 13, 2024 13:24 (IST)

CBSE 10th Result 2024: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित

सीबीएसई बोर्ड ने आज सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के बाद 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है. सीबीएसई ने दोपहर 1 बजे सीबीएसई 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं. 

May 13, 2024 13:03 (IST)

May 13, 2024 13:02 (IST)

May 13, 2024 12:41 (IST)

May 13, 2024 12:41 (IST)

May 13, 2024 12:39 (IST)

CBSE Board Result: त्रिवेंद्र टॉप पे

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में त्रिवेन्द्रम टॉप रहा है. यहां 99.91 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. दूसरे नंबर पर विजयवाड़ा का नाम है, यहां 99.04 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. तीसरे नंबर पर चेन्नई और बेगलुरु और पांचवे नंबर पर दिल्ली वेस्ट है. चेन्नई का पास प्रतिशत 98.47 प्रतिशत, बेंगलुरु का 96.95 प्रतिशत और दिल्ली वेस्ट का 95. 64 प्रतिशत रहा है. 

May 13, 2024 12:34 (IST)

CBSE Result 2024: 10वीं रिजल्ट भी आज

सीबीएसई बोर्ड ने आज बिना किसी अनाउंसमेंट के सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित किए हैं. ऐसे में हो सकता है सीबीएसई 10वीं का नतीजे भी आज ही जारी कर दिए हैं. पिछले साल बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं और 10वीं के नीतजे एक ही दिन जारी किए थे.

May 13, 2024 12:32 (IST)

CBSE 12th Result 2024: दिल्ली में इतने पास

इस साल दिल्ली में, 295792 छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा दी और 280925 पास हुए हैं. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में दिल्ली का पास प्रतिशत 94.97 फीसदी रहा है. 

May 13, 2024 12:26 (IST)

CBSE 12th Result 2024: 7126 परीक्षा केंद्र

इस साल सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल त आयोजित की थी. देश में सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 18417 स्कूलों के 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. वहीं पिछले साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 15728 स्कूलों के 6759 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 का पास प्रतिशत 87.33 प्रतिशत रहा था. वहीं इस साल का पास प्रतिशत 87.98 प्रतिशत रहा है. इस साल सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में 0.65 प्रतिशत रिजल्ट की वृद्धि दर्ज की गई है. 

May 13, 2024 12:23 (IST)

CBSE Results 2024: 16 लाख से अधिक बच्चे

इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 1633730 छात्रों ने पंजीकरण किया था. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 1621224 छात्रों ने दी और सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा कुल 1426420 छात्र और छात्राएं पास हुए हैं. 

May 13, 2024 12:18 (IST)

CBSE Result 2024 Live: 87.98% स्टूडेंट पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल सीबीएसई 12वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 87.98% रहा है. पिछले साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 87.33 प्रतिशत रहा था. 

May 13, 2024 12:12 (IST)

CBSE Class 10, 12 Result 2024 Live: कोई टॉपर्स लिस्ट

सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स की सूची प्रकाशित नहीं करेगा. उत्तीर्ण प्रतिशत, लिंग-वार, स्कूल-वार, क्षेत्र-वार परिणाम आदि बोर्ड परीक्षा अंकों के साथ प्रकाशित किए जाएंगे.

May 13, 2024 12:01 (IST)

May 13, 2024 12:01 (IST)

May 13, 2024 11:59 (IST)

CBSE Board 12th Result 2024: 12वीं  रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड ने आज सुबह सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बता दें कि इस सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई ती, जो 2 अप्रैल तक चली थी.

May 13, 2024 11:49 (IST)

CBSE 12th Result : सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं के नतीजे आज सुबह जारी किए हैं. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अफनी बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article