CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का टाइम टेबल नवंबर में होगा जारी, डेटशीट की लेटेस्ट अपडेट यहां 

CBSE Class 10th time table 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगी. वहीं सीबीएसई के लाखों छात्रों को बोर्ड परीक्षा 2024 के शेड्यूल का इंतजार है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का टाइम टेबल नवंबर में होगा जारी
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th time table 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा 2024 का शुभारंभ 15 फरवरी से किया जाना है. सीबीएसई द्वारा वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा तारीख का ऐलान सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2023 के साथ ही कर दिया गया था. आधिकारिक घोषणा के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगी. सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में अपने विंटर स्कूलों के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. विंटर स्कूल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा 14 नवंबर से शुरू होगी जो 14 दिसंबर 2023 तक चलेगी. ऐसे में उम्मीद है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 टाइमटेबल जल्द जारी करेगा. टाइम टेबल नवंबर महीने में जारी किया जा सकता है. जिसे स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है.  

HTET 2023: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, फीस 1000 रुपये से 2400 रुपये तक

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शेड्यूल का कयास इसलिए भी लगाया जा रहा है कि सीबीएसई अब तक बोर्ड परीक्षा के शुरू होने से लगभग दो महीने पहले बोर्ड परीक्षा शेड्यूल व टाइमटेबल जारी करता रहा है. सीबीएसई बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं, ऐसे में संभावना है कि बोर्ड परीक्षा 2024 टाइमटेबल नवंबर महीने में जारी कर दे. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा की डेट शीट से छात्रों को डेटवाइज एग्जाम शेड्यूल, एग्जाम की टाइमिंग, परीक्षा के बीच अंतराल और गाइडलाइन्स की जानकारी मिल सकेगी. 

फिलहाल बोर्ड ने 2024 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए डेटा जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है. अब 10 नवंबर तक डेटा जमा किया जा सकता है. जिन छात्र-छात्राओं का डेटा बोर्ड के पास जमा होगा, केवल वे ही कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 दे सकेंगे. 

Advertisement

NVS Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9वीं, 11वीं लेटर एंट्री रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाई, डेट के साथ लेटेस्ट अपडेट जानें

Advertisement

सीबीएसई कक्षा 10वीं की डेट शीट कैसे डाउनलोड करें |  How to download the CBSE Class 10 date sheet for 2023-24

Advertisement
  • सबसे पहले स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, "सीबीएसई कक्षा 10 टाइम टेबल 2024" लिंक ढूंढें और क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2024 पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर आ जाएगी. 

  • अब बोर्ड परीक्षा 2024 टाइम टेबल को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV