CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी मौका

CBSE Board Exams 2024 Registration: सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्राइवेट परीक्षा फॉर्म जमा करने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th, 12th Private Students Exams 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के प्राइवेट छात्रों के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा फॉर्म जमा करने की आज अंतिम तारीख है. बोर्ड जल्द ही आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समाप्त कर देगा. ऐसे में वैसे छात्र जो प्राइवेट से सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 2024 देंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. स्टूडेंड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिना किसी विलंब शुल्क के सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. हालांकि विलंब शुल्क के साथ बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने का विलंब खुला रहेगा और प्राइवेट छात्र 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2023 तक विलंब शुल्क का भुगतान करके अपना आवेदन जमा कर सकेंगे.

कक्षा 10वीं, 12वीं स्टूडेंट्स के लिए बड़ी अपडेट, अब नहीं देने पड़ेंगे दो बार बोर्ड परीक्षा, जानें पूरी बात

बोर्ड परीक्षा फॉर्म का शुल्क

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने के लिए इंडियन स्टूडेंट को सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा शुल्क प्रति विषय 300 रुपये और पांच विषयों के लिए 1,500 रुपये है. देश से बाहर के छात्रों के लिए फीस 2,000 रुपये प्रति विषय और पांच विषयों के लिए 10,000 रुपये है. वहीं विदेशी छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये और प्रैक्टिकल वर्क के लिए 350 रुपये है.

मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NEET 2024 पाठ्यक्रम संशोधित, जानिए नीट की लेटेस्ट अपडेट 

कौन भर सकता है फॉर्म 

सीबीएसई प्राइवेट छात्रों की सूची में वे छात्र अपने परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं, जो वर्ष 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में असफल रहे या उन्हें दोबारा परीक्षा देनी पड़ी. जिन छात्रों ने 2023 में परीक्षा उत्तीर्ण की और जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

सीबीएसई प्राइवेट छात्रों के बोर्ड एग्जाम

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह 2024 में शुरू होंगी. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. सीबीएसई बोर्ड की मेन परीक्षा के साथ ही प्राइवेट कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों की भी परीक्षाएं होंगे. सीबीएसई बोर्ड फरवरी, मार्च और अप्रैल 2024 में निजी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा.

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की शीतकालीन स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी, जानिए कब से होगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा

Advertisement

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12 निजी परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण कैसे करें | How to register for CBSE Class 10th, 12th Private Exams 2024

  • सबसे पहले स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाएं.

  • सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.

  • विषय चुनें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें.

  • सबमिट किए गए परीक्षा फॉर्म को सेव करें और एक हार्ड कॉपी ले लें.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?