CBSE Board 10th,12th exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख जारी, जानिए बोर्ड एग्जाम की डेट और मोड 

CBSE Board Exam 2024 date: बीते शुक्रवार सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. सीबीएसई रिजल्ट नोटिफिकेशन के साथ बोर्ड ने साल 2024 में होने वाली सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CBSE Board exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख जारी
नई दिल्ली:

CBSE Board Exam 2024 date Announced: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. बोर्ड ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा अगले साल 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी. बोर्ड द्वारा सीबीएसई क्लास 10वीं की डेटशीट और सीबीएसई क्लास 12वीं की डेटशीट बाद में जारी की जाएगी. बीते शुक्रवार सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. सीबीएसई ने रिजल्ट नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, ''बोर्ड ने 2024 परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से करने का फैसला लिया है.''  परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सर्कुलर चेक कर सकते हैं.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

सिंगल मोड में परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12 मई को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा सिंगल मोड में आयोजित की जाएगी. बता दें कि कोविड काल के दौरान बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया गया था. 

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हो गए हैं फेल तो घबराएं नहीं CBSE दे रहा एक और मौका, जानें पूरी डिटेल

Advertisement

साल 2022 से शुरू है ट्रेंड

पिछले साल भी सीबीएसई बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 के साथ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की घोषणा कर दी थी. लास्ट ट्रेंड को फॉलो करते हुए बोर्ड ने इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख जारी कर दी है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस साल 15 फरवरी से आयोजित की गई थी. शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 2 जनवरी से 14 जनवरी तक हुई थीं. 

Advertisement

ICSI CSEET Result 2023: आज शाम 4 बजे जारी होगा कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP Leder Digtial Arrest: डिजिटल अरेस्ट में फंसते बड़े-बड़े लोग, जानें कैसे बचे? | 5 Ki Bat