CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट क्या आज होगी जारी? बोर्ड परीक्षा की लेटेस्ट अपडेट जानें

CBSE Class 10, 12 Datesheet 2023: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से बोर्ड परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट क्या आज होगी जारी?  बोर्ड परीक्षा की लेटेस्ट अपडेट जानें
नई दिल्ली:

CBSE Class 10, 12 Datesheet 2023: सीबीएसई बोर्ड (CBSE board) से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर लाखों छात्रों को बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है. खबरों की मानें तो छात्रों का यह इंतजार आज खत्म हो सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल आज, 19 दिसंबर 2022 को जारी कर सकता है. सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीबोर्ड (CBSE Class 10th and Class 12th datesheet) सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in  पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं और सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्र इन दोनों आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in और cbse.nic.in से बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल (board exam timetable) देख और डाउनलोड कर सकते हैं. 

Bihar Board Exam 2023: आज जारी होगा बिहार बोर्ड की इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड, Direct Link यहां

बता दें कि बोर्ड शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए एक ही सत्र में सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा (CBSE class 10th and class 12th exams) आयोजित करेगा. साल 2023 में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. सीबीएसई डेट शीट (CBSE date sheet) में 2022-23 सत्र के लिए विषय के नाम, सीबीएसई परीक्षा तिथि 2023, परीक्षा अवधि और छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश शामिल होंगे. 

Advertisement

Teacher Bharti 2022: शिक्षकों के 7000 से अधिक पदों पर आवेदन का मौका, यहां देखें पूरी डिटेल

हाल में सरकारी फैक्ट चेक ने CBSE की फर्जी वेबसाइट के बारे में छात्रों को आगाह किया है. सरकारी फैक्ट चेक का कहना है कि फर्जी वेबसाइट के जरिए छात्रों से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस की मांग की जा रही है. वहीं आए दिन Whatsapp पर सीबीएसई 12वीं तो कभी सीबीएसई 10वीं परीक्षा की डेटशीट शेयर की जा रही है. 

Advertisement

CLAT 2023 आंसर-की को आज इस समय तक दे सकते हैं चैलेंज, टाइम और प्रोसेस देखें

सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए करीब 34 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इसमें से 18 लाख छात्र सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा और 16 लाख छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा देंगे. इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 100 प्रतिशत सिलेबस पर आयोजित की जाएंगी. पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण न सिर्फ सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं के सिलेबस में कटौती की थी बल्कि परीक्षा का आयोजन भी दो टर्म में किया था. 
डाउनलोड करने के चरण

Advertisement

CBSE Board Date Sheet 2023: डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप 

1.सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2023 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिंक पर क्लिक करें.

3.ऐसा करने पर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.

4.अब परीक्षा तिथियों की जांच करें और पृष्ठ डाउनलोड करें.

5.अब डेटशीट का प्रिंट निकालें और उसे अपनी स्टडी टेबल पर चिपका लें. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10