CBSE बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, रिजल्ट के बारे में इन 5 प्वाइंट से जानें 

CBSE Board Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे शुक्रवार, 22 जुलाई को जारी कर दिया है. सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट को इन 5 प्वाइंट से समझें-

विज्ञापन
Read Time: 1 min
CBSE बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, रिजल्ट के बारे में इन 5 प्वाइंट से जानें 
नई दिल्ली:

CBSE Board Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे शुक्रवार, 22 जुलाई को जारी कर दिया है. इस साल सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE 12th Board Result 2022) में 92.71 प्रतिशत छात्रों ने पास की है. बोर्ड रिजल्ट जारी करते हुए सीबीएसई ने कहा कि इस साल लड़कियों ने लड़कों से 3.29 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है. सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट को इन 5 प्वाइंट से समझें-

सीबीएसई बोर्ड के नतीजे
  1. इस साल 33 हजार से अधिक छात्रों (33,423) ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि 1.34 लाख छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है. 
  2. शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पहली बार सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया था. 
  3. सीबीएसई ने कहा, 'थ्योरी पेपर के लिए फर्स्ट टर्म के अंकों को 30 फीसदी वेटेज जबकि सेकेंड टर्म के अंकों को 70 फीसदी वेटेज दिया गया है.
  4. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि प्रैक्टिकल पेपर के लिए दोनों टर्म्स को बराबर वेटेज दिया गया है. 
  5.  साल 2023 के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bil | बिल धर्म के आधार पर...: Congress सांसद Syed Nasir Hussain
Topics mentioned in this article