CBSE 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट वेरीफिकेशन के लिए आवेदन आज से शुरू, शुल्क के साथ पूरी जानकारी यहां

CBSE 12th Supplementary Result 2023: सीबीएसई ने कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट वेरीफिकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से 4 अगस्त तक जमा किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CBSE 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट वेरीफिकेशन के लिए आवेदन आज से शुरू
नई दिल्ली:

CBSE 12th Supplementary Result 2023 Verification Application: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम को 1 अगस्त को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 47.50 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं जो छात्र 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है या फिर फेल हो गए हैं, वे 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट में प्राप्त अंकों के वेरीफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई ने 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट वेरीफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. बता दें कि सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्रों को उत्तर प्रतियों की फोटोकॉपी प्राप्त करने, कंपार्टमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों को वेरीफाई करने और रेस्पांस को पुनर्मूल्यांकन करने का विकल्प देता है.

CBSE 10th Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें

सीबीएसई रिजल्ट अंकों का वेरीफिकेशन 3 से 4 अगस्त तक किया जा सकता है. स्टूडेंट उत्तर प्रतियों की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए 9 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन 14 अगस्त तक किया जा सकता है. 

सिंगल आवेदन 

सीबीएसई ने कहा है कि केवल वे छात्र जो सीबीएसई परिणाम के अंकों के वेरीफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, वे ही उन विषयों में उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हैं. प्रत्येक चरण के लिए उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन करना होगा.

Advertisement

CBSE 10th Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट के रिजल्ट आज हो सकते हैं जारी, ऐसे करें चेक 

आवेदन शुल्क

सीबीएसई परिणाम 2023 कक्षा 12वीं के रिजल्ट अंकों के वेरीफिकेशन के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये प्रति विषय है. जबकि स्टूडेंट को मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए 700 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका और पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क देना होगा.

Advertisement

CAT 2023: ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, जहां कैट स्कोर से मिलता है दाखिला, पास करने वालों का पैकेज लाखों में 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS