CBSE Board Result 2024: छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में इस साल 87.98 प्रतिशत पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत 0.65 प्रतिशत बढ़ा है. इस बार 91 प्रतिशत से अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं... लड़कों के मुकाबले उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों की संख्या 6.4 प्रतिशत अधिक है. सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजों में 24, 000 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए, 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 1.16 लाख से ज्यादा है.
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है, जिसके परिणाम सोमवार को घोषित किए गए, जिसमें 87.98 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 87.33 फीसदी था. अधिकारियों ने कहा कि 91.52 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जो लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 6.40 प्रतिशत अधिक है. सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया, "कुल 24,068 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं, जबकि 1,16,145 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं."
इस बार कम कम्पार्टमेंट...
अधिकारियों ने कहा कि 1.22 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को 'कम्पार्टमेंट' में रखा गया है. इस साल यह संख्या पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है. इस बार 7,126 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा में 16.21 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए. इस साल 7,126 केंद्रों पर हुई सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 16.21 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था.
CBSE बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें...
- स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज से रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
- सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्र हैं तो सीबीएसई 12वीं रिजल्ट लिंक पर (एक्टिव) होने पर क्लिक करें.
- अब छात्र अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज करें.
- ऐसा करने के लाथ ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- अब स्टूडेंट अपनी बोर्ड रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें :-CBSE 12th Result LIVE: 87.98% बच्चे पास, गर्ल्स फिर फर्स्ट, कैसे देखें रिजल्ट, जानिए पूरा डिटेल