Cbse 12th result 2022: फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 और 2 को कितना मिला weightage, यहां देखें

CBSE 12th Result 2022 Weightage: सीबीएसई 12वीं के नतीजे वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in पर घोषित कर दिए गए हैं. यहां हम आपको बताएंगे की फाइनल रिजल्ट में आपको टर्म 1 और 2 में कितना वेटेज मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Cbse 12th result 2022: फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 और 2 को कितना मिला weightage, यहां देखें

CBSE 12th result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) (सीबीएसई) ने ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर क्लास 12वीं के छात्रों के लिए टर्म 2 और फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया हैं. छात्र अपने बोर्ड एग्जाम रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड का उपयोग करके इन वेबसाइटों से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस वर्ष, 12वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.71% रहा है. वेटेज की डिटेल में जानकारी नीचे लेख में दी गई है. 

CBSE 12th Result 2022: 12वीं, टर्म 2 का रिजल्ट digilocker, cbseresults.nic.in पर ऐसे देखें 

ऑफिशियल वेबसाइटों के अलावा, सीबीएसई 12वीं स्कोरकार्ड results.gov.in और digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध कराया गया है.

त्रिवेंद्रम रीजन ने उत्तीर्ण प्रतिशत 98.83% के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. सबसे नीचे प्रयागराज रीजन है, जिसने केवल 83.71% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है.

CBSE 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी, लड़कों को पछाड़ा 

CBSE 12th Result 2022 Weightage: इतना दिया गया है वेटेज 

सीबीएसई द्वारा जारी परिणाम के अनुसार थ्योरी पेपर के लिए, टर्म 1 पेपर को केवल 30% वेटेज दिया गया है, जबकि 70% वेटेज टर्म 2 को दिया गया है. प्रैक्टिकल पेपर के लिए, 50-50 फॉर्मूला को अपनाया गया है.

CBSE 12th Result 202: इस वर्ष कैसा रहा प्रदर्शन 

सीबीएसई ने 2022 में कक्षा 12 का परिणाम पास प्रतिशत 92.71% दर्ज किया है, जो कि 2020 (88.78%) के मुकाबले काफी बेहतर है. 2021 में, 99.37% छात्रों ने 12वीं कक्षा पास की, लेकिन इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी.

CBSE ने घोषित किए 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया
Topics mentioned in this article