CBSE 12th Compartment Exam 2023 के खत्म होते ही रिजल्ट का बेसब्री से है इंतजार, तो जानिए किस तारीख तक जारी होंगे नतीजे 

CBSE Compartment Exam Result 2023: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा खत्म हो चुकी हैं और छात्र बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CBSE 12th Compartment Exam 2023 के खत्म होते ही रिजल्ट का बेसब्री से है इंतजार
नई दिल्ली:

CBSE 12th Compartment Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इन दिनों कंपार्टमेंट परीक्षाओं के आयोजन में व्यस्त है. सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरू हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों कक्षाओं की कंपार्टमेंट व सप्लीमेंट्री परीक्षा सोमवार, 17 जुलाई से शुरू की गई. इसमें कक्षा 12वीं की परीक्षा एक ही दिन आयोजित की गई थी. बोर्ड ने कक्षा 12वीं के सभी विषयों के लिए परीक्षा केवल एक ही दिन आयोजित की गई थी. ऐसे में कंपार्टमेंट परीक्षा दे चुके कक्षा 12वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम को अगस्त महीने में जारी करेगा. खबरों की मानें तो 12वीं के नतीजे अगस्त के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं. 

CBSE Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से पहले सीबीएसई ने जारी किया फरमान, जान लें पूरी बात 

परीक्षा परिणाम 10 अगस्त तक 

कंपार्टमेंट एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं अभी दो दिन और चलेंगी. इसके बाद बोर्ड द्वारा कॉपी चेकिंग का काम शुरू किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे 10 अगस्त तक जारी कर दिए जाएं. 

NEET UG Counselling 2023: राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, First Half में लिंक होगा एक्टिव, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स 

Advertisement

एडमिशन में देरी

पिछले हफ्ते एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया, जेएनयू, बीएचयू और इलाहाबाद जैसे तमाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित अन्य यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग का फोर्थ राउंड और मेडिकल कोर्सों में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ऐसे में छात्रों के हाथ से ये मौके निकल न जाएं, इसलिए सीबीएसई जल्द से जल्द कक्षा 12वीं के नतीजे जारी करेगी. 

Advertisement

NEET Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, जानें प्रोसेस और फीस 

22 जुलाई तक चलेगी कंपार्टमेंट परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 17 जुलाई से शुरू है, जो हर रोज सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चल रही हैं. 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई तक चलेगी. ऐसे में हो सकता है सीबीएसई बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी करने में थोड़ी देरी हो जाए.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला