CBSE 10th 2022 Topper: बुलंदशहर के Lakshya Vasudev ने किया टॉप, 500 में 500 नंबर मिले

CBSE 10th result 2022: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. बुलंदशहर, DPS के लक्ष्य वासुदेव ने मारी बारी बाजी, मिले 500 में से 500 अंक. जानें कैसे करते थे पढाई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

CBSE 10th 2022 Topper: बुलंदशहर के Lakshya Vasudev ने किया टॉप, 500 में 500 नंबर मिले

CBSE 10th result 2022 Toper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 के नतीजे 22 जुलाई 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जारी कर दिए हैं. परिणाम की घोषणा होते ही चारों तरफ खुशी का माहौल है. बुलंदशहर के रहने वाले लक्ष्य वासुदेव ने 500 में से 500 अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया है. लक्ष्य वासुदेव DPS के छात्र हैं. हमारे संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने अपनी तैयारी टिप्स और भविष्य में क्या बनाना चाहते हैं इसकी जानकारी दी.

CBSE 12th रिजल्ट 2022 टॉपर DPS की Tanya Singh और Amity की Yuvakshi ने हासिल किए 500 में से 500 अंक, देखें डिटेल्स 

CBSE 10th result 2022 Toper: क्या थी स्ट्रैटेजी और कैसे करते थे पढाई 

लक्ष्य स्टडी के दौरान थोड़ी थोड़ी देर का ब्रेक लिया करते थे और फिर रिवीजन किया करते थे. बात करते हुए आगे उन्होंने बता कि भविष्य में वे CA बनाना चाहते हैं. भविष्य में आगे बढ़ने और मेहनत करने की प्रेरणा उन्हें उनके पिता से मिलती है. लक्ष्य ने सिर्फ मैथ्स के लिए कोचिंग ली थी और अन्य विषयों के लिए वे खुद हे ही रिवीजन किया करते थे.  

CBSE 12th Result 2022: कक्षा 12वी का रिजल्ट घोषित, टॉप स्कोरर स्टूडेंट्स को मिलेगा सर्टिफिकेट 

लक्ष्य अभी अपने स्कूलिंग को जारी रखने का इरादा है, स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद CA की तैयारी में लग जाएंगे. अपने जूनियर्स और जिनके नंबर कम आए हैं उनके लिए उन्होंने कहा कि वो मेहनत करते रहें परिणाम जरूर अच्छा आएगा.

CBSE 10th result 2022 Toper: दसवीं कक्षा में भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

  • लड़कियों का पास प्रतिशत: 95.21%
  • लड़के: 93.80%
  • ट्रांसजेंडर उम्मीदवार: 90%

JEE Main 2022: सत्र 2 की स्थगित परीक्षा अब 25 जुलाई से, JEE Main के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड