CBSE 10th Result 2021: अभी तक जारी नहीं हुए 16,639 स्टूडेंट्स के रिजल्ट, जानें- कब देख सकेंगे मार्कशीट

CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें, बोर्ड ने अभी 16,639 छात्रों के परिणाम की घोषणा नहीं की है. जानें ये छात्र कब देख सकेंगे अपनी मार्कशीट.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBSE 10th Result 2021: अभी तक जारी नहीं हुए 16,639 स्टूडेंट्स के रिजल्ट, जानें- कब देख सकेंगे मार्कशीट
नई दिल्ली:

CBSE 10th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए. इस साल  99.04% छात्रों ने सफलता हासिल की है. बता दें, पिछले साल 91.46% छात्र पास हुए थे. इस साल 10वीं के परिणाम में लगभग आठ% अधिक है. नतीजे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर उपलब्ध हैं. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

आपको बता दें, इस साल 21,13,767 में से 20,97,128 छात्रों के परिणाम जारी किए गए हैं. कुल 16,639 छात्रों के परिणाम अंडर प्रोसेस है. उनके परिणाम जारी करने की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

CBSE 10th Result 2021: जारी हुए 10वीं के परिणाम, इन वेबसाइट्स पर चेक करें स्कोर

इस साल, 2.76 प्रतिशत छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि कुल 57,824 ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए है.

जिलों में, त्रिवेंद्रम ने सबसे अधिक 99.99 प्रतिशत उत्तीर्ण किया है, उसके बाद बेंगलुरु ने 99.96 प्रतिशत और चेन्नई ने 99.94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. दिल्ली ईस्ट को 97.80 प्रतिशत जबकि दिल्ली पश्चिम ने 98.74 प्रतिशत पास किया है.

12वीं कक्षा का परिणाम पेडिंग होने पर, परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा था, "लगभग 1,060 नए स्कूलों का परिणाम अभी भी प्रक्रिया में है क्योंकि कोई  रेफरेंस ईयर  नहीं था, इसलिए, बोर्ड इन उम्मीदवारों के हित को देख रहा है और उनका परिणाम 5 अगस्त को घोषित किया जाएगा. बता दें, 30 जुलाई को कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किया गया था. जिसमें करीब 65,000 छात्रों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार नहीं किए गए थे.  इनकी घोषणा 5 अगस्त तक की जाएगी.

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान