CBSE 10th Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें

CBSE Class 10th Compartment Result 2023: सीबीएसई बोर्ड द्वारा जल्द ही कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CBSE 10th Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा कब होगी?
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th Compartment Result 2023 Latest Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाने की संभावना है. पिछले रुझानों के अनुसार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद दो दिन बाद सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट नतीजे की घोषणा करता है. कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 1 अगस्त को जारी कर दिया है, ऐसे में उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम को जारी करेगा. 

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट के जारी होने पर लेटेस्ट अपडेट

10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट कब होंगे जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे. हालांकि, बोर्ड की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम कहां चेक करें

सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर छात्र नीचे दिए जा रहे वेबसाइटों पर सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट को देख सकेंगे. जिन छात्रों ने डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बना रखा है, वे डिजिलॉकर से भी अपने अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. 

results.cbse.nic.in 

cbseresults.nic.in

CBSE 10th Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट के रिजल्ट आज हो सकते हैं जारी, ऐसे करें चेक 

कब हुई थी कंपार्टमेंट परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 17 जुलाई से 22 जुलाई तक चली थी. वहीं बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 6 जुलाई से 20 जुलाई तक किया गया था. 

CAT 2023: ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, जहां कैट स्कोर से मिलता है दाखिला, पास करने वालों का पैकेज लाखों में 

सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें  |  Steps to check CBSE 10th Compartment Result 2023 

  • सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.

  • अब कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 

  • छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडिट कार्ड आईडी दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब पेज डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए संभाल कर रखें.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए