CBSE 10th, 12th Exams: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षा अगले साल से सिंगल मोड में, सिलेबस में नहीं होगा कोई बदलाव

CBSE 10th, 12th Exams: कोविड -19 महामारी के कम होते मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से सिंगल मोड में बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर सकता है. शिक्षा मंत्रालय के सूत्र ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अगले साल से सिंगल मोड में होगी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा
नई दिल्ली:

CBSE 10th, 12th Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगले शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से केवल सिंगल मोड में बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा. कोविड -19 महामारी के कम होते मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की 2022-23 परीक्षा अगले साल से एक बार आयोजित करने का फैसला लिया है. शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों से यह जानकारी मिली है. सूत्र के मुताबिक, 'कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई बोर्ड को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा को दो टर्म में आयोजित करना पड़ा है. कोविड-19 मामलों में कमी को देखते हुए सीबीएसई सिंगल मोड में परीक्षा फिर से शुरू कर सकता है.' सिलेबस के बारे में सूत्र ने कहा कि सीबीएसई के सिलेबस में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा, केवल परीक्षा में पहले वाली स्थिति लागू होगी, यानी साल में एक बार परीक्षा होगी.इस बीच राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) 2020 के अनुसार, छात्र एक शैक्षणिक वर्ष में दो बार 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे सकते हैं. ऐसा मुख्य और बोर्ड परीक्षाओं के दबाव को कम और सुधार करने के लिए किया गया है. 

ये भी पढ़ें ः CBSE Term 2 Exam: सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया, स्कूल कर सकेंगे डाउनलोड

CBSE Term 2 Admit Card: सीबीएसई ने प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई कर रहे छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड 

Advertisement

ICSE Semester 2 Exams: सीआईएससीई 10वीं सेमेस्टर 2 की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होंगी, सैंपल पेपर और रेगुलेशन के लिए वेबसाइट देखें  

Advertisement

इस बार दो टर्म में परीक्षा

इस साल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जा रही हैं. टर्म 1 परीक्षा का आयोजन पिछले साल नवंबर-दिसंबर माह में किया जा चुका है. इस परीक्षा में छात्रों को केवल ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का जवाब देना था. कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट मार्च में जारी कर दिया गया है, हालांकि रिजल्ट को सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया, इसे स्कूलों को दिया गया. स्कूलों से छात्रों को रिजल्ट प्राप्त हुआ, हालांकि इस रिजल्ट में छात्रों के पास या फेल होने की जानकारी नहीं दी गई. वहीं कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से आयोजित होने वाली है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिसे छात्र संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई की टर्म 2 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे और छात्रों को इन दोनों ही तरह के प्रश्नों का उत्तर देना होगा. टर्म 2 की परीक्षा दो घंटे के लिए होगी.

Advertisement

कोविड गाइडलाइंस 
सीबीएसई ने टर्म 2 परीक्षा के लिए गाइडलाइंस स्कूलों के साथ साझा की है. गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर छात्रों को हर समय फेस मास्क पहनना होगा, सेनेटाइजर का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. कोविड प्रोटोकॉल छात्रों के एडमिट कार्ड पर दिए गए हैं, जिसका पालन सबको करना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: रामचरित मानस की चौपाई सुनाकर Arvind Kejriwal पर क्या बोले Manoj Tiwari?