IIM CAT Answer Key 2022 Released: कैट 2022 परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया गया है. इंडियन इंस्टीट्यूड ऑफ मैनेजमेंट, बेंग्लोर (IIM Bangalore) ने कॉमन एडमिट टेस्ट (CAT 2022) का आंसर-की आज, 1 दिसंबर 2022 को जारी कर दिया है. कैट परीक्षा दे चुके उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट से iimcat.ac.in आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर उम्मीदवार कैट 2022 आंसर-की को वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आईआईएम बेंग्लोर ने आईआईएम कैट आंसर-की 2022 के साथ ही कैंडिडेट रिस्पांस शीट भी जारी की है.
कैट 2022 आंसर-की को उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने आंसर से मिलान कर सकते हैं. आंसर-की से अंसतुष्ट उम्मीदवार कैट 2022 आंसर-की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. कैट आंसर-की पर उम्मीदवार 4 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को आपत्ति शुल्क का भुगतान भी करना होगा.
ICSE, ISC Datesheet 2023: कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम डेटशीट की यह लेटेस्ट अपडेट देखिए
कैट वेबसाइट के अनुसार कैट 2022 के लिए कैंडिडेट रिस्पांस टैब और ऑब्जेक्शन फॉर्म टैब 1 दिसंबर 2022 को सुबह 11.00 बजे से 04 दिसंबर 2022 को शाम 5:00 बजे तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान उम्मीदवार आंसर-की के साथ-साथ अपने पर्सनल रिस्पांस भी इस दौरान देख सकेंगे.
CAT Answer Key 2022: आपत्तियां दर्ज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
1.सबसे पहले उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज पर लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके IIM CAT 2022 आंसर-की पर क्लिक करें.
3.अब आसंर-की पर अपनी आपत्ति जमा करें और ऑनलाइन के माध्यम से आंसर-की आपत्ति शुल्क का भुगतान करें.
4.आपत्ति दर्ज कराने के बाद इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें.