CAT Answer Key 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट का आंसर-की iimcat.ac.in पर जारी, चैलेंज करने के लिए देखें ये स्टेप

CAT Answer Key 2022: आईआईएम ने कॉमन एडमिश टेस्ट का आंसर-की जारी कर दिया है. कैट परीक्षा दे चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CAT Answer Key 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट का आंसर-की iimcat.ac.in पर जारी, चैलेंज का तरीका देखें
नई दिल्ली:

IIM CAT Answer Key 2022 Released: कैट 2022 परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया गया है. इंडियन इंस्टीट्यूड ऑफ मैनेजमेंट, बेंग्लोर (IIM Bangalore) ने कॉमन एडमिट टेस्ट (CAT 2022) का आंसर-की आज, 1 दिसंबर 2022 को जारी कर दिया है. कैट परीक्षा दे चुके उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट से  iimcat.ac.in आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर उम्मीदवार कैट 2022 आंसर-की को वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आईआईएम बेंग्लोर ने आईआईएम कैट आंसर-की 2022 के साथ ही कैंडिडेट रिस्पांस शीट भी जारी की है. 

AYUSH NEET Counselling 2022: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, Direct link से अप्लाई करें  

कैट 2022 आंसर-की को उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने आंसर से मिलान कर सकते हैं. आंसर-की से अंसतुष्ट उम्मीदवार कैट 2022 आंसर-की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. कैट आंसर-की पर उम्मीदवार 4 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को आपत्ति शुल्क का भुगतान भी करना होगा.

ICSE, ISC Datesheet 2023: कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम डेटशीट की यह लेटेस्ट अपडेट देखिए 

कैट वेबसाइट के अनुसार कैट 2022 के लिए कैंडिडेट रिस्पांस टैब और ऑब्जेक्शन फॉर्म टैब 1 दिसंबर 2022 को सुबह 11.00 बजे से 04 दिसंबर 2022 को शाम 5:00 बजे तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान उम्मीदवार आंसर-की के साथ-साथ अपने पर्सनल रिस्पांस भी इस दौरान देख सकेंगे. 

Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का एडमिट कार्ड इस डेट को होगा जारी, Downloading के समय रखें इन बातों का ध्यान  

Advertisement

CAT Answer Key 2022: आपत्तियां दर्ज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1.सबसे पहले उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके IIM CAT 2022 आंसर-की पर क्लिक करें.

3.अब आसंर-की पर अपनी आपत्ति जमा करें और ऑनलाइन के माध्यम से आंसर-की आपत्ति शुल्क का भुगतान करें.

4.आपत्ति दर्ज कराने के बाद इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था आरोपी: Mumbai Police