CAT 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन में गलती सुधारने का आखिरी दिन

CAT 2023 Application: देश के जाने-माने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन में गलती सुधारने का आज आखिरी दिन है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CAT 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन में गलती सुधारने का आखिरी दिन
नई दिल्ली:

CAT 2023 Application: कैट 2023 यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट के आवेदन में सुधार करने का आज आखिरी दिन है. लखनऊ स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान कैट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को गुरुवार, 28 सितंबर को बंद कर देगा. ऐसे में कैट 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जिन अभ्यर्थियों ने भरते समय गलती कर दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से आज शाम 5 बजे तक सुधार कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके स्टूडेंट पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में अपने नाम, जन्मतिथि, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, टेस्ट सिटी, ईमेल और मोबाइल नंबर आदि में बदलाव कर सकते हैं. आईआईएम लखनऊ द्वारा कैट 2023 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जा रही है. 

CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी, सीबीएसई कक्षा 10वीं डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट

इस साल कैट 2023 परीक्षा के लिए 3 लीख 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 30 प्रतिशत से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. वर्ष 2022 में कैट परीक्षा के लिए 2.55 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वहीं इस साल पिछले साल की तुलना में करीब 75 हजार से अधिक बच्चे कैट परीक्षा में शामिल होंगे.   

Advertisement

साइंटिस्टों ने ढूंढ निकाला 8वां 'महाद्वीप', 94 प्रतिशत हिस्सा पानी के भीतर, 375 साल से था मिसिंग

शेड्यूल के मुताबिक कैट परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी, इसके लिए कैट एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. कैट परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए कैट हॉल टिकट का होना बेहद जरूरी है. 

Advertisement

IIT कानपुर ने लॉन्च किया चार नए पीजी कोर्स, एडमिशन के लिए नहीं चाहिए GATE स्कोर

कैट 2023 आवेदन फॉर्म में कैसे सुधार करें  |  How to make correction in CAT 2023 Application form 

  • सबसे पहले कैट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध उम्मीदवार के लॉगिन टैब पर क्लिक करें.

  • एक नया CAT 2023 लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • पोर्टल पर अपना आवश्यक CAT 2023 लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • अब, आवेदन पत्र में सभी सुधार करें और सही फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें. 

  • संशोधित कैट 2023 आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के रिकॉर्ड के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai