CAT 2022 Big Update: कॉमन एडमिशन टेस्ट शेड्यूल और एप्लीकेशन फॉर्म कल जारी होगा!

CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट के ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जल्द ही CAT 2022 नोटिफिकेशन के माध्यम से आवेदन की तारीख, पंजीकरण प्रक्रिया और पात्रता मानदंड के विवरण को जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CAT 2022 Big Update: कॉमन एडमिशन टेस्ट शेड्यूल और एप्लीकेशन फॉर्म कल जारी होगा!

CAT 2022 Exam: कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की अधिसूचना कल 31 जुलाई को जारी होने की उम्मीद है. कैट 2022 परीक्षा की तारीख की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. कैट एग्जाम 27 नवंबर, 2022 को ली जाएगी. कॉमन एडमिशन टेस्ट के ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जल्द ही CAT 2022 नोटिफिकेशन के माध्यम से आवेदन की तारीखों, पंजीकरण प्रक्रिया और पात्रता मानदंड के विवरण को जारी किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, कैट 2022 एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक 3 अगस्त से एक्टिव किया जाएगा. योग्यता के रूप में, कैट 2022 आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास अनिवार्य रूप से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

CUET UG 2022: लगभग 6.8 लाख छात्रों के लिए फेज 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड कल जारी किया जाएगा 

कैट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) सहित स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय जैसे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (XLRI) भी CAT स्कोर के आधार पर प्रवेश देते हैं. कैट के लिए हर साल लाखों छात्र उपस्थित होते हैं. कैट तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है. टेस्ट में तीन खंड शामिल हैं - वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन; डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड.

JNV Admission 2022-23: जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 11 में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू 

संस्थान छात्रों को एडमिशन देने के लिए खुद ही कट-ऑफ अंक की घोषणा करते हैं. कैट कट-ऑफ घोषित करने से पहले एक संस्थान द्वारा कई फैक्टर पर विचार किया जाता है. कट-ऑफ अंक निर्धारित करते समय मूल रूप से प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर, परीक्षार्थियों की कुल संख्या, सीटों की उपलब्धता, पिछले वर्ष के कट-ऑफ रुझानों पर विचार किया जाता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election के लिए Jan Suraaj दल के 51 Candidate की लिस्ट जारी | Prashant Kishor | Top News
Topics mentioned in this article