CAT 2022: IIM Bangalore ने जारी किए डेट्स, जानें किस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन और एग्जाम डेट

कैट 2022: CAT 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू होगी, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- iimcat.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. कैट परीक्षा 27 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CAT 2022: IIM Bangalore ने जारी किए डेट्स, जानें किस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन और एग्जाम डेट

CAT 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), बैंगलोर ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 का नोटिफिकेशन आज यानी 31 जुलाई को जारी कर दिया है. CAT 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी. कैट 2022 लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 3 अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर (शाम 5 बजे) को समाप्त कर दी जाएगी. एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो आईआईएम और देश भर के अन्य भाग लेने वाले बी-स्कूलों में मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन देने के लिए आयोजित की जाती है. अहमदाबाद, अमृतसर, बैंगलोर, बोधगया, कलकत्ता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोझीकोड, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिलांग, सिरमौर तिरुचिरापल्ली, उदयपुर, विशाखापत्तनम में आईआईएम में स्नातकोत्तर और अन्य मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कैट स्कोर का उपयोग किया जाता है. 

कैट प्रवेश परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा में तीन खंड शामिल हैं: वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (Verbal Ability and Reading Comprehension), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (Data Interpretation and Logical Reasoning), और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (Quantitative Ability).

कैट 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष सीजीपीए अनिवार्य रूप से होना चाहिए. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत होना चाहिए.

CUET UG 2022: लगभग 6.8 लाख छात्रों के लिए फेज 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article