CAT 2021: आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, वीडियो के जरिए समझें, कैसे भरना है एप्लीकेशन फॉर्म

CAT 2021 application form: कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दिए हैं. जानें- कैसे भरना है फॉर्म.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CAT 2021: आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, वीडियो के जरिए समझें, कैसे भरना है एप्लीकेशन फॉर्म
नई दिल्ली:

CAT 2021 application form: कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दी है.  आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है. वहीं परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर  2021 को किया जाएगा. बता दें, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद iimcat.ac.in पर पंजीकरण शुरू कर रहा है. परीक्षा तीन सत्रों में केंद्र-आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी.

- यहां पढ़ें CAT रजिस्ट्रेशन की गाइडलाइन

- वीडियो के माध्यम से समझें, कैसे भरना है एप्लीकेशन फॉर्म  (डायरेक्ट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए यहां करें क्लिक)

कैट का आयोजन देश भर के आईआईएम और अन्य भाग लेने वाले बी-स्कूलों में मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के लिए किया जाता है.  कम से कम 50%  अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री लेने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.  एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए, न्यूनतम आवश्यक अंक 45% है.

बता दें, जो उम्मीदवार फाइनल ईयर में है और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वह भी कैट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं

CAT 2021: जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जाएं.

स्टेप 2- 'New Registration' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अपनी ईमेल आईडी, फोन नंबर, नाम, जन्मतिथि और कोई अन्य डिटेल्स मांगे जाने पर अपना पंजीकरण कराएं.

स्टेप 4-  अब OTP डालें और सबमिट करें.

स्टेप 5-  आपकी CAT 2021 Id अब एक्टिव हो जाएगी.

स्टेप 6- अब अपनी इसी ID से लॉग इन और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

स्टेप 7-मांगी गई पर्सनल डिटेल्स और अकेडमिक डिटेल्स भरें.

स्टेप 8- उन परीक्षा केंद्रों और कोर्सेज की अपनी प्राथमिकताएं दें जिन्हें आप चुनना चाहते हैं.

स्टेप 9- "Click on submit" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 10- अब  फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन शुल्क का भी भुगतान करें. ऐसा नहीं करने की स्थिति में कैट 2021 के लिए उनके आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

बता दें, कॉमन एडमिशन टेस्ट, कैट 2021 परीक्षा हर साल कई भारतीय प्रबंधन संस्थान, आईआईएम में विभिन्न पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस बार परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को होगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में समुदायों पर संग्राम, किसके साथ पूर्वांचली, पंजाबी, जाट और सिख? | NDTV Data Centre
Topics mentioned in this article