CA Result 2024: सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट जारी, इंटर में 18.42% और फाइनल में 19.88% स्टूडेंट पास 

ICAI CA Result 2024: सीए मई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस साल सीए इंटर मई 2024 परीक्षा में 18.42 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि सीए फाइनल छात्रों का पास प्रतिशत 19.88% रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CA Result 2024: सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

CA Inter, Final Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 11 जुलाई को सीए मई 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीए इंटर मई 2024 परीक्षा में 18.42 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि सीए फाइनल छात्रों का पास प्रतिशत 19.88% रहा है. आईसीएआई सीए मई 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in के माध्यम से सीए रिजल्ट 2024 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को सीए इंटर रिजल्ट 2024 और सीए फाइनल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.

CA Final, Inter Results 2024: चार्टर्ड अकाउंटेंट मई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, दिल्ली के शिवम मिश्रा ने सीए फाइनल में किया टॉप

सीए इंटर में इतने पास 

सीए इंटरमीडिएट पास पर्सेंटेज की बात करें तो ग्रुप 1 की परीक्षा में 117764 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 31978 पास रहे हैं पास प्रतिशत 27.15 प्रतिशत रहा. वहीं सीए इंटर ग्रुप 2 में 71145 उम्मीदवारों में से 13008 पास हुए हैं और उनका पास प्रतिशत 18.25 रहा. दोनों ग्रुप के लिए 59956 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिसमें 11041 पास हुए हैं और पास प्रतिशत 18.42 रहा.

Advertisement

NEET के बाद अब CUET UG की परीक्षा में भी गड़बड़ी, दर्जन से ज्यादा उत्तर गलत का आरोप

सीए फाइनल का पास प्रतिशत 

सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 74887 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 20479 पास हुए हैं और पास प्रतिशत 27.35 रहा. ग्रुप 2 की परीक्षा में58891 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें 21408 पास हुए हैं उनका पास प्रतिशत 36.35 प्रतिशत रहा. वहीं दोनों ग्रुप की परीक्षा में 35819 उम्मीदवारों में से 7122 पास हुए हैं पास प्रतिशत 19.88 प्रतिशत रहा. 

Advertisement

3 मई से शुरू थी परीक्षा

आईसीएआई ने मई 2024 इंटरमीडिएट परीक्षा (ग्रुप 1) 3, 5 और 9 मई को आयोजित की थी, जबकि ग्रुप 2 इंटर परीक्षा 11, 15 और 17 मई को आयोजित की गई थी. ग्रुप 1 के लिए सीए फाइनल परीक्षा 2, 4 और 8 मई को जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 14 और 16 मई को हुई थी.

Advertisement

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजन 

सीए मई 2024 के नतीजे कैसे डाउनलोड करें|How to download CA May 2024 Result?

  1. सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.

  2. इसके बाद रिजल्ट सेक्शन के तहत इंटरमीडिएट मई 2024 या फाइनल मई 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  3. उम्मीदवारों को एक लॉगिन पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा.

  4. अब अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.

  5. आईसीएआई सीए मई 2024 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Featured Video Of The Day
Dhananjay Munde Resign: महायुति सरकार के मंत्री का इस्तीफा, सरपंच हत्या का आरोपी था दाहिना हाथ
Topics mentioned in this article