CA Final Result 2022: सीसीएम ने ट्वीट कर बताया इस दिन आ रहा है CA फाइनल का रिजल्ट, स्टूडेंट्स रोल लेकर हो जाइए तैयार

CA Final Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंडेंट ऑफ इंडिया के सीसीएम (CCM) धीरज खंडेलवाल ने खुद ट्वीट कर CA Final Result 2022 के आने की डेट की जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
CA फाइनल का रिजल्ट इस दिन होगा जारी
नई दिल्ली:

ICAI CA Final Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंडेंट ऑफ इंडिया (ICAI) चार्टर्ड अकाउंडेंट फाइनल रिजल्ट (CA Final Result 2022) को 15 जुलाई या फिर 16 जुलाई 2022 को जारी कर सकता है. ICAI के सीसीएम (CCM) धीरज खंडेलवाल ने खुद ट्वीट कर CA Final Result 2022 की डेट की जानकारी दी है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंडेंट ऑफ इंडिया जैसे ही सीए रिजल्ट (CA Final Result 2022) की घोषणा करेगा, सीए की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. छात्र रोल नंबर की मदद से अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. इसलिए छात्र अपना एडमिट कार्ड लेकर तैयार रहें. 

ICAI के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने सीए फाइनल रिजल्ट (CA Final Result 2022) डेट की जानकारी ट्विटर पर साझा की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'CA Final Result के 15/ 16 जुलाई को जारी होने की उम्मीद है. पहले के ट्वीट में उन्होंने सीए फाउंडेशन गलती से लिखा था.' 

Advertisement

CA Final Result 2022 की पुष्टि तिथि को संस्थान जल्द से जल्द जारी करेगा. हालांकि पहले के ड को देखें तो सीए फाइनल रिजल्ट (CA Final Result 2022) के लिए दो तिथियां दी जाती हैं तो आमतौर पर पहली तारीख को ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाती है. ऐसे में इस रिजल्ट (CA Final Result 2022) के 15 जुलाई 2022 को आने की संभावना ज्यादा है.

Advertisement

CA FINAL RESULT 2022: कैसे करें डाउनलोड जान लें

1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.org  पर जाएंगे.

2.फिर सीए फाइल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगइन करें.

4.फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

5.ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा.

6.अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें.

ग्रुप 1 के लिए सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन 14 मई से 22 मई 2022 के बीच किया गया था. वहीं ग्रुप 2 की सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन 23 मई को किया गया था. 

Advertisement

  
 

Featured Video Of The Day
US Election 2024: राजनीति से लेकर विचारधारा तक Donald Trump और Kamala Harris किन मायनों में अलग ?