CA Exams 2021: ICAI ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए खोली रजिस्ट्रेशन विंडो, 6 मई तक कर सकेंगे अप्लाई

ICAI CA Exams 2021:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाइनल, इंटरमीडिएट मई सत्र की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो आज फिर से खोल दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ICAI ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है.
नई दिल्ली:

ICAI CA Exams 2021:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाइनल, इंटरमीडिएट मई सत्र की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो आज फिर से खोल दी है. यह सुविधा 6 मई (रात 11:59 बजे) तक उपलब्ध रहेगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये की लेट फीस दोनी होगी.  ICAI ने कहा, “छात्र इस बात का ध्यान रखें कि यह मई 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम अवसर है."

कोविड-19 महामारी के कारण, ICAI ने मई 2021 में होने वाली CA फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को पहले ही स्थगित कर दिया है. सीए इंटर की परीक्षा 22 मई से शुरू होने वाली थी और सीए फाइनल परीक्षा 21 मई से शुरू होने वाली थी. संस्थान ने कहा कि  नई परीक्षा की तारीखों की घोषणा परीक्षा शुरू होने से कम से कम 25 दिन पहले की जाएगी.

CA Intermediate, Final Exams: परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  icaiexam.icai.org पर जाएं. 
- अब अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके सीए पोर्टल पर लॉग इन करें.
- एप्लिकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान ऑनलाइन करें.
- एप्लिकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?
Topics mentioned in this article