दिल्ली के कॉलेजों में ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम शुरू किए जाने चाहिए: CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम को विश्वविद्यालयों और कॉलेज में भी शुरू किया जाना चाहिए ताकि स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद भी छात्रों के उद्यमशील विचारों में कोई बाधा नहीं आए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मेरा मानना है कि बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम कॉलेज में भी शुरू किया जाना चाहिए: केजरीवाल
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा ने बुधवार को कहा कि ‘बिजनेस ब्लास्टर्स' कार्यक्रम को विश्वविद्यालयों और कॉलेज में भी शुरू किया जाना चाहिए ताकि स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद भी छात्रों के उद्यमशील विचारों में कोई बाधा नहीं आए. इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को व्यापार संबंधी विचार (बिजनेस आइडियाज) सामने लाने के लिए दो हजार रुपए दिए जाते हैं.

केजरीवाल ने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सरकारी स्कूलों के छात्रों ने अब तक 52,000 करोबारी विचार पेश किए हैं. मेरा मानना है कि बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम स्कूल और कॉलेज में भी शुरू किया जाना चाहिए.''

उन्होंने कहा,‘‘ ये सुनिश्चित करेगा की जब वे कॉलेज अथवा विश्वविद्यालयों में जाए तो उनके विचारों को कोई झटका नहीं लगे. इसका नतीजा ये होगा कि जब वे कॉलेज से बाहर निकले तो वे तैयार होंगे.'' मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ शिक्षा प्रणाली सिर्फ यह सुनिश्चित करती है कि छात्र परीक्षा पास करें और डिग्री प्राप्त करें. इस बात की आवश्यकता है कि छात्रों पर काम किया जाए और कॉलेज छोड़ने से पहले उनके करियर के बारे में स्पष्टता पैदा की जाए. यदि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह अच्छा है। लेकिन अगर वे काम करना चाहते हैं तो उन पर काम किया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि एक लक्ष्य उन्मुख दृष्टिकोण की जरूरत है.''

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महेश वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 को अपना रहा है. उन्होंने दिल्ली के बजट में विश्वविद्यालय के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित करने को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आभार जताया. सिसोदिया भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.

VIDEO: राज्यसभा से विदा हो रहे कई सांसद, PM मोदी बोले- इस चारदीवारी का अनुभव चारों दिशाओं में जाए


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: पाक के Ceasefire तोड़ने पर अब क्या करेगा अफगान? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article