BTEUP Result 2022 Toppers List: बीटीईयूपी ईवेन सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, प्रिया गुप्ता ने किया टॉप

BTEUP Result 2022 Toppers List: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक की ईवन सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वार्षिक परीक्षा जून में प्रिया गुप्ता ने टॉप किया है, दूसरे नंबर पर मोहम्मद कुरैश और तीसरे नंबर पर तरन्नुम आफरीन का नाम है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
BTEUP Result 2022: बीटीईयूपी ईवेन सेमेस्टर का रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

BTEUP Result 2022 Toppers List: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक की ईवन सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट (BTE 2nd semester results) जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश की इस परीक्षा में भाग ले चुके हैं वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.bteup.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी. उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बीटीई यूपी रिजल्ट 2022 सम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा और बैक पेपर के लिए जारी किया है. वार्षिक परीक्षा जून में प्रिया गुप्ता ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर मोहम्मद कुरैश और तीसरे नंबर पर तरन्नुम आफरीन का नाम है. 

वार्षिक परीक्षा जून में संत भीखादास नक्छेद तिवारी फॉर्मेसी कॉलेज अयोध्या की प्रिया गुप्ता को 87.24 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. वहीं भानमती स्मार्क कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, अंबेंडकरनगर के मो. कुरैश को 86.10 प्रतिशत और सिटी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, बाराबंकी की तरन्नुम को 84.29 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं सेमेस्टर परीक्षा जून 2022 में फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, एम्बीशन इंस्टीट्यूट वाराणसी की स्टूडेंट्स वैष्णवी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इस साल का पास प्रतिशत 66 प्रतिशत रहा है. वहीं बैक पेपर परीक्षा देने वाले छात्रों का कुल पास प्रतिशत 66.05 प्रतिशत है. 

इन वेबसाइट से चेक करें रिजल्ट

bteup.ac.in

urise.up.gov.in 

BTEUP Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट 

1.सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर Even Sem Results 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

3.अब रोल नंबर व मांगी गई अन्य जानकारियों को भरकर सबमिट करें.

4.ऐसा करने के साथ ही बीटीई यूपी सेकेंड सेमेस्टर व फोर्थ सेमेस्ट या फिर अन्य सेमेस्टर का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

Advertisement

5.अब रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकाल लें. 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : 20 हज़ार देने वाले का पता लगे, 20 करोड़ देने वाला छुप जाये

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री