Rajasthan BSTC Result 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित, जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने किया टॉप

BSTC Rajasthan Result 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने आज राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम 2024 घोषित कर दिया है. बीएसटीसी राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा में जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने टॉप किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan BSTC Result 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित
नई दिल्ली:

BSTC Rajasthan Pre-DElEd Result 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने आज राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम 2024 घोषित कर दिया है. बीएसटीसी राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा में जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर अलवर के निश्चल शर्मा और तीसरे नंबर पर अजमेर के चेलाराम का नाम है. जिन उम्मीदवारों ने बीएसटीसी राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बीएसटीसी राजस्थान प्री-डीएलएड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. BSTC Rajasthan Pre-DElEd Result 2024: डायेरक्ट लिंक

CUET UG 2024 Result: री-टेस्ट के बाद सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा होगी, नतीजे 22 जुलाई तक

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी परिसर में बीएसटीसी राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा परिणामों की घोषणा की. उन्होंने प्री डीएलएड में टॉप करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है. 

बीएसटीसी प्री-डीएलएड परीक्षा का आयोजन 30 जून को किया गया था. यह परीक्षा राजस्थान के 33 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थी.इस परीक्षा में लगभग साढ़े छह लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने इस बार महज 16 दिन में परिणाम घोषित किया है. 

Advertisement

JNVST Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट तक भरे जाएंगे फॉर्म, परीक्षा जनवरी में

Advertisement

बीएसटीसी राजस्थान परिणाम 2024 कैसे चेक करें| How to check BSTC Rajasthan Result 2024?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं.

  • होम पेज पर, परिणाम लिंक खोलें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • परिणाम देखें और डाउनलोड करें.

MPSOS Result 2024 : एमपी रूक जाना नहीं 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते, रिजल्ट की तारीख पर लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update | कहीं बर्फबारी... तो कहीं शीतलहर, पहाड़ों से मैदान तक... सर्दी की सितम