BSEH हरियाणा बोर्ड ने स्कूलों से कहा, 6 जुलाई तक अपलोड करें 12वीं के मार्क्स

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) जल्द ही सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (कक्षा 12) का परिणाम घोषित करेगा. परिणाम तैयार करने के लिए संबंधित स्कूलों से उम्मीदवारों का विवरण और प्राप्त अंकों का विवरण एकत्र किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) जल्द ही सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (कक्षा 12) का परिणाम घोषित करेगा. परिणाम तैयार करने के लिए संबंधित स्कूलों से उम्मीदवारों का विवरण और प्राप्त अंकों का विवरण एकत्र किया जा रहा है.

BSEH के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा कि स्कूलों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 जून से 6 जुलाई तक आधिकारिक लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके छात्रों के अंक जमा करने होंगे.

उन्होंने आगे बताया कि माध्यमिक छात्रों की लिस्ट जिनका अभिलेख विद्यालयों की द्वारा अपलोड किया जाना है, विद्यालयों के ई-मेल पर भेजी जा रही है. संबंधित विद्यालयों को माध्यमिक कक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी का वर्ष/सत्र/क्रमांक तथा जिले एवं विद्यालय का नाम अभिलेखित करना होगा.

इसके अलावा अन्य राज्यों से 10वीं पास करने वाले ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट भी संबंधित स्कूलों के ई-मेल पर भेजी जा रही है, ऐसे उम्मीदवार का सेकेंडरी क्लास पास सर्टिफिकेट (ग्रेडिंग, ग्रेड मार्क्स टेबल के साथ) अपलोड किया गया है. पास होने का वर्ष/सत्र/क्रमांक एवं राज्य बोर्ड के नाम के साथ-साथ विद्यालयों को माध्यमिक कक्षा में प्राप्त कुल अंकों की विषयवार जानकारी भी प्रस्तुत करनी होती है.

स्कूलों को कुल अंकों में छात्रों द्वारा प्राप्त कक्षा 11वीं के अंकों को शामिल करना होगा, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेदार होगा तथा ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध सम्बद्धता नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी. किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए स्कूल 01664-254300 और 254309 पर संपर्क कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra-Jharkhand में बंपर Voting, क्या चौंकाने वाले होंगे परिणाम? | NDTV Election Cafe