BSEB STET 2024: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आंसर-की जारी, ऑब्जेक्शन का मौका इस डेट तक

BSEB STET Answer Key 2024: बिहार एसटीईटी 2024 आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonlin.com के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसपर 15 जुलाई तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BSEB STET 2024: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

BSEB STET Answer Key 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बीएसईबी एसटीईटी आंसर-की 2024 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2024) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से बीएसईबी एसटीईटी आंसर-की 2024 जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्रोविजनल आंसर-की है, जिसपर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. बीएसईबी एसटीईटी 2024 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा. 

MHT CET 2024: बीई, बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई तक स्थगित, नोटिस जारी 

एसटीईटी पेपर I पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो आज यानी 12 जुलाई से खोल दी गई है. आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 तक है. उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा जिस पर वे आपत्ति उठाना चाहते हैं. वहीं एसटीईटी 2024 पेपर II आंसर-की के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 17 जुलाई को खुलेगी और 20 जुलाई 2024 को बंद होगी. एसटीईटी 2024 फेज 1 परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 20 मार्च 2024 तक किया गया था. 

JEECUP Counselling 2024: जेईईसीयूपी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग शुरू, रेडी कर लें ये 10 डॉक्यूमेंट

बीएसईबी एसटीईटी 2024 फेज 2 परीक्षा के लिए पंजीकरण 26 जुलाई से शुरू होगा, जो 11 अगस्त 2024 तक चलेगी. एसटीईटी 2024 फेज 2 परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जाएगा. फेज 2 परीक्षा 10 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी.

UGC NET 2024: कैंसिल हुई नेट परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब पेन और पेपर पर नहीं बल्कि इस मोड में होगी

बीएसईबी एसटीईटी आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to download BSEB STET Answer Key 2024 

  • बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध बीएसईबी एसटीईटी आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.

  • ऐसा करने के साथ ही आपकी आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

  • अब आंसर-की जांच करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: संसद में आज भी हंगामे के आसार | Parliament Winter Session | Amit Shah
Topics mentioned in this article