Bihar Free Coaching: बिहार फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 2025-27 और 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है. जहां स्टूडेंट्स फ्री में कंपटेटिव परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

BSEB IIT JEE, NEET Free Coaching: बिहार के सुपर 50 क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 28 मार्च को बंद हो जाएगी. जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे उनके पास कल तक का लास्ट मौका है. स्टूडेंट्स जल्दी से जल्दी अप्लाई कर लें. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 2025-27 और 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है. जहां स्टूडेंट्स फ्री में कंपटेटिव परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर अप्लाई कर लें.

 आईआईटी जेईई और नीट के लिए की परीक्षाओं की तैयारी के साथ रहना खाना भी फ्री दिया जाता है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च, 2025 थी, जिसे बढ़ाकर 28 मार्च 2028 कर दिया गया है. पटना, भागलपुर,मुज़फ़्फ़रपुर, छापरा, दरभंगा, सहारसा, पूर्णिया, गया और मुंगेर सहित बिहार के 9 संभागीय जिलों के छात्रों के लिए आवेदन ओपन है. सुपर 50 कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को बुक्स, रेफरेंस बुक रहना, खाना आदि जैसी चीजे फ्री होंगी. 

कौन कर सकता है अप्लाई

BSEB, CBSE, ICSE और अन्य बोर्ड के 10वीं क्लासेस की वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले या पास होने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं.क्लास 11वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स जो वार्षिक परीक्षा के बाद वर्ग 12 में जाएंगे सत्र 2024-26 के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

बच्चों को ये सुविधाएं भी दी जाएगी

देश के नामी कोचिंगों में पढ़ाने वाले टीचर यहां पढ़ाएंगे. सभी क्लासेस एसी, डीजिटल बोर्ड की होगी. जेईई नीट की तैयारी के लिए 50 लड़के और लड़कियों का अलग-अलग बैच होगा. महीने में दो बार ओएमआर टेस्ट और सीबीटी परीक्षा होगी. हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए हेल्थ चेकअप के लिए महिला और पुरुष डॉक्टर की पूरी व्यवस्था होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-GBSHSE Goa Board HSSC Result 2025: गोवा 12वीं का रिजल्ट घोषित, स्टूडेंट्स इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: ISRO की Satellite Images ने दिखाई म्यांमार में भूकंप की बर्बादी, सब कुछ तबाह