Bihar Board Class 10th 2020 Topper: 96 परसेंट के साथ हिमांशु राज ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर लिस्ट

BSEB Matric Result 2020: इस बार कुल 14 लाख 94 हजार 71 बच्‍चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 7 लाख 29 हजार 213 छात्र और 7 लाख 64 हजार 858 छात्राएं थीं. इस बार कुल 4 लाख 3 हजार 392 बच्‍चों ने प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
BSEB Bihar 10th Class Topper: हिमांशु राज ने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए.
नई दिल्ली:

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2020) जारी कर दिया है और इसी के साथ 10वीं की परीक्षा देने वाले 14 लाख 95 हजार छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं में हिमांशु राज (Himanshu Raj) ने टॉप किया है. हिमांशु राज ने परीक्षा में 500 में से कुल 481 नंबर प्राप्त किए हैं. उन्होंने 96.20 फीसदी अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा टॉप की है. 

480 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार रहे हैं. तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे हैं- भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी. इन तीनों के ही 478-478 अंक हैं. चौथे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स हैं- सन्नू कुमार, मुन्ना कुमार और नवनीत कुमार हैं. इन तीनों के 477-477 अंक है. पांचवें स्थान पर रंजीत कुमार गुप्ता, जिनके 476 अंक हैं.

बता दें, इस बार कुल 14 लाख 94 हजार 71 बच्‍चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 7 लाख 29 हजार 213 छात्र और 7 लाख 64 हजार 858 छात्राएं थीं. इस बार कुल 4 लाख 3 हजार 392 बच्‍चों ने प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की है. वहीं 5 लाख 24 हजार 217 स्‍टूडेंट द्वितीय श्रेणी में पास हुअए हैं, जबकि 2 लाख 75 हजार 402 तीसरी श्रेणी में पास हुए. इस बार कुल 80.59 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं.

Advertisement

यदि आपने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है तो आप बिहार बोर्ड की आधिराकरिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in  और http://onlinebseb.in पर चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी को खत्म हो गई थीं. हालांकि, इसके बाद मार्च में कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. जिस वजह से छात्रों के पेपर चेक नहीं हो पाए थे और रिजल्ट जारी करने में इतना वक्त लगा. 

Advertisement

इससे पहले बिहार बोर्ड ने मार्च में 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया था. 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire के बाद Gujarat के Bhuj में अब कैसे हैं हालात ? Ground Report