6 days ago

Bihar Board 12th Result Date And Time Live Updates: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट आज दोपहर जारी करेगा.  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की तरफ से बताया गया है बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे दोपहर सवा एक बजे घोषित किए जाएंगे. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल वेबसाइट http://www.interresult2025.com एवं https://interbiharboard.com  पर चेक किया जा सकेगा. 

एनडीटीवी के ndtv.in/education/results पेज पर भी स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एनडीटीवी पर रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट को अपना नाम, रोल नंबर, ईमेल, फोन, राज्य, बोर्ड, कक्षा और स्ट्रीम जैसी जानकारियों को दर्ज करना होगा. 

Mar 25, 2025 05:49 (IST)

रीचेकिंग कैसे होगी

अगर कोई छात्र कक्षा 12वीं परीक्षा में अपने अंकों से खुश नहीं है, तो वह हर विषय के लिए फीस देकर रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है. बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद रीचेकिंग की तारीख, समय और प्रोसेस की घोषणा की जाएगी. बिहार बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसकी घोषणा की जा सकती है.

Mar 25, 2025 04:23 (IST)

पिछले साल के टॉपर का प्रतिशत

साल 2024 में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 87.21% रहा था. साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 87.80%, आर्ट्स का पास प्रतिशत 86.15% , कॉमर्स का पास प्रतिशत 94.88% और वोकेशनल का पास प्रतिशत 85.38% रहा था. 

Mar 25, 2025 03:40 (IST)

बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स को मिलेगा इस साल दोगुना ईनाम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि बिहार के शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार आज दोपहर 01:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल जारी करेंगे. इसके साथ ही  आज इंटर के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होगी. बिहार बोर्ड में इस साल टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को दोगुनी पुरस्कार राशि मिलेगी. खास बात ये है कि टॉपर्स का पहले ही वेरिफिकेशन हो चुका है. 

Featured Video Of The Day
Eid की Namaz में भी दिखा Waqf Bill का विरोध, नमाजियों ने बांधी काली पट्टी | Eid 2025 | NDTV India