BPSSC Bihar Police SI Result 2021: जारी हुए परिणाम, 2062 उम्मीदवार हुए सिलेक्ट

बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) सार्जेंट और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल (डायरेक्ट भर्ती) के पद के लिए फाइनल परिणाम जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

BPSSC Bihar Police SI Final Result 2021: बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) सार्जेंट और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल (डायरेक्ट भर्ती)  के पद के लिए फाइनल परिणाम जारी कर दिया है.

जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट - bpssc.bih.nic.in से BPSSC SI फाइनल रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. कुल 2062 उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया गया है. कुछ समय बाद सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उनके चयन प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे.

 Bihar Police Steno ASI Result: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  "Results: Final Selection List for the post of Police Sub Inspector, Sergeant, Assistant Superintendent Jail (Direct recruitment) in Bihar Police. (Advt. No. 01/2019)" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- BPSSSC SI फाइनल रिजल्ट की PDF आपके सामने होगी.  

स्टेप 5- अब कंट्रोल+F के साथ अपना रोल नंबर सर्च करें.

स्टेप 6- यदि आपका रोल नंबर सिलेक्शन लिस्ट में दिखाई देता है तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

UPSC ने 22 दिसंबर 2019 को 5,85,829 उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें से 50,072 ने परीक्षा में क्वालीफाई किया था,

29 नवंबर 2020 को, BPSSSC SI मेन्स परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी और परिणाम 16 जनवरी 2021 को घोषित किया गया था. कुल 15,231 उम्मीदवार PET के लिए योग्य थे. BPSSC SI PET का आयोजन 22 मार्च से 12 अप्रैल 2021 तक पटना में किया गया था.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Odesa में हमले का Alert मिलते ही Bunker की और भागे NDTV Reporter, देखें वो मंजर
Topics mentioned in this article