BPSC APO Main 2021 exam: परीक्षा के लिए जारी हुआ शेड्यूल, यहां करें चेक

BPSC APO Main 2021 exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पद के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BPSC APO Main 2021 exam: परीक्षा के लिए जारी हुआ शेड्यूल, यहां करें चेक
नई दिल्ली:

BPSC APO Main 2021 exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पद के लिए मुख्य परीक्षा तिथि जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 24 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.

जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी एपीओ मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे 16 अगस्त से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा दो स्लॉट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

परीक्षा का शेड्यूल

सामान्य अध्ययन और हिंदी भाषा की परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

अंग्रेजी भाषा और भारतीय दंड संहिता, 1860 का आयोजन 25 अगस्त को किया जाएगा.

भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 और दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की परीक्षा 26 अगस्त को आयोजित की जाएगी. अन्य कानूनों की परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

BPSC APO प्रीलिम्स लिखित परीक्षा राज्य भर में 7 फरवरी को आयोजित की गई थी और उसी का परिणाम 27 अप्रैल को घोषित किया गया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला