BPSC 67th Prelims Result 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

BPSC 67th Prelims Result 2022: चार लाख से अधिक उम्मीदवारों ने बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट का इंतजार है. खबरों की मानें तो आयोग बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
BPSC 67th Prelims Result 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज हो सकता है जारी
नई दिल्ली:

BPSC 67th Prelims Result 2022: चार लाख से अधिक उम्मीदवारों ने बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट का इंतजार है. खबरों की मानें तो रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने वाला है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज, 16 नवंबर 2022 को जारी कर सकता है. रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी होगा. बीपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें. एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर से ही उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. हालांकि आयोग ने बीपीएससी 67वीं सीसीई रिजल्ट 2022 तिथियों के संबंध में कोई सूचना या आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. बीपीएससी की इस परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि परीक्षा में 4 लाख उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे.  

DU Recruitment 2022: डीयू के खालसा कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी पाने का मौका, सैलरी मिलेगी 55,000 रुपये से अधिक  

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स सीसीई परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को किया गया था. वहीं प्रीलिम्स री-एग्जामिनेशन का आयोजन राज्य के 1153 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. 

Advertisement

UKPSC Recruitment 2022: जेल वार्डर के 238 पद रिक्त, 12वीं पास वाले करें आवेदन, Direct Link

Advertisement

बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 8 मई 2022 को किया जाना था. लेकिन पेपर लीक होने के कारण बिहार लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा रद्द कर दी थी. बीपीएससी कैलेंडर के मुताबिक 67वीं परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी होना था. लेकिन किन्ही कारणों से इसे रद्द कर दिया गया, जिसे आज या कल जारी किया जाएगा. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, उम्मीदवार बीपीएससी की साइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.  

Advertisement

MP NEET UG Counselling 2022: dme.mponline.gov.in पर आज जारी होगा राउंड 2 वैकेंसी का शेड्यूल

Advertisement

BPSC CCE Result 2022: ऐसे करें चेक

चरण 1. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2. 67वें सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3. रिजल्ट चेक करने के लिए पीडीएफ फाइल खोलें.

चरण 4. रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट खोजें.

चरण 5. अंत में रिजल्ट को डाउनलोड कर एक प्रिंट निकाल लें.


 

Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Hush Money Case में Trump को राहत नहीं |Syria में अपनों की तलाश में लोग