BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, परीक्षा 30 सिंतबर को

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को करने जा रहा है. इसके लिए एडमिट कार्ड मंगलवार, 20 सितंबर को जारी किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी
नई दिल्ली:

BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को करने जा रहा है. इसके लिए एडमिट कार्ड मंगलवार, 20 सितंबर को जारी किए जाएंगे. बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th CCE Prelims Exam 2022) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक यह परीक्षा केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेज जाएंगे. 

बता दें इससे पहले बिहार 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर 2022 को दो शिफ्ट में किया जाना था. जिसका छात्रों ने जमकर विरोध किया था. इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने परीक्षा के पैटर्न और तिथि में बदलाव किया था. इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य भर के विभिन्न सरकारी विभागों में 807 पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. 

परीक्षा पैटर्न

बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में उम्मीदवारों से करेंट अफेयर्स, इतिहास, सामान्य विज्ञान, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय राजनीति सहित अन्य विषयों से कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

Advertisement

BPSC 67th CCE Prelims Exam Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड

1.बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर “बीपीएससी 67 वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें.

3.आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.

5.आपका बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

6.अब प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : भारत जोड़ो यात्रा पर निकली कांग्रेस, कांग्रेस छोड़ो रणनीति पर लगी है बीजेपी

Featured Video Of The Day
UP Assembly Elections 2027: हिंदुत्व का फंडा, क्या है CM Yogi का नया एजेंडा?
Topics mentioned in this article