BPSC 64th CCE final result: जारी हुआ रिजल्ट, ओम प्रकाश ने किया टॉप

बीपीएससी 64th CCE का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. बीपीएससी ने विभिन्न सरकारी विभागों में 1465 रिक्त पदों को भरने के लिए 64वीं की परीक्षा आयोजित की थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

बीपीएससी 64th CCE का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. बीपीएससी ने विभिन्न सरकारी विभागों में 1465 रिक्त पदों को भरने के लिए 64वीं की परीक्षा आयोजित की थी. 2018 में आयोजित 64वीं प्रारंभिक परीक्षा में 2.95 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. ओम प्रकाश गुप्ता ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) में टॉप किया है, जिसके परिणाम रविवार को घोषित किए गए.

विद्यासागर और अनुराग आनंद ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. BPSC के अनुसार, कुल मिलाकर 1454 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. BPSC के अनुसार, कुल मिलाकर 1454 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए कुल 28, बिहार पुलिस सेवा के लिए 40, बिहार वित्त सेवा (वाणिज्य कर अधिकारी) के लिए 10, जेल अधीक्षक के लिए 02, सब रजिस्ट्रार / संयुक्त उप रजिस्ट्रार के लिए 8 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.

BPSC के संयुक्त सचिव-सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा, “कोविड -19 संकट और लॉकडाउन के बावजूद, हमने पिछले साल सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए लिखित परीक्षा आयोजित की थी. आयोग ने महामारी के दौरान परिणाम तैयार करने के लिए सभी प्रयास किए.”

आयोग ने 1 दिसंबर 2020 से 10 फरवरी 2021 तक 3799 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू आयोजित किए. उनमें से 1454 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार (personal interview) में प्राप्त अंकों के आधार पर 64वीं सीसीई उत्तीर्ण की है.

अनारक्षित वर्ग के लिए कट ऑफ अंक लिखित परीक्षा के लिए 446 और अंतिम परीक्षा के लिए 535 है जबकि अनारक्षित वर्ग के लिए कट ऑफ अंक लिखित परीक्षा के लिए 430 और अंतिम परीक्षा के लिए 513 है. बीपीएससी के अधिकारियों ने कहा कि सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर मार्कशीट टैब के तहत जारी की जाएगी.

Advertisement

बीपीएससी ने विभिन्न सरकारी विभागों में 1465 रिक्त पदों को भरने के लिए 64वीं की परीक्षा आयोजित की थी. 2018 में आयोजित 64वीं प्रारंभिक परीक्षा में 2.95 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया
Topics mentioned in this article