Bpsc Judicial Services: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 31वीं ज्यूडिशियल सर्विस प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. आयोग ने प्रीलिम्स की आंसर की भी जारी कर दी है.
जो उम्मीदवार BPSC 31वीं ज्यूडिशियल सर्विस प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन में शामिल हुए हैं वह अपना परिणाम bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. आयोग ने 6 दिसंबर, 2020 को प्रीलिमनरी परीक्षा आयोजित की थी. प्रीलिम्स परीक्षा के लिए कुल 15369 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2379 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.
BPSC 31st Judicial Services prelim results 2020: कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- रिजल्ट लिंक '31st Bihar Judicial Services (Preliminary) Competitive Examination. (Advt. No. 04/2020)' पर क्लिक करें. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)
स्टेप 3- pdf फॉर्मेंट के रूप में आपका रिजल्ट दिखने लगेगा.
स्टेप 4- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.