BITSAT 2022: सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, bitsadmission.com पर आज ही करें अप्लाई

BITSAT 2022: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी ने सत्र 2 के लिएऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी ने सत्र 2 के लिएऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है

BITSAT 2022: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (Birla Institute of Technology & Science) (बिट्स), पिलानी ने बिटसैट 2022 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. बिटसैट एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार bitadmission.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को यह पता होना चाहिए कि आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार नहीं किया जाएगा. बिटसैट 2022 आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई से पहले आवेदन पात्र भरकर जमा करना होगा. 

तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET) का एडमिट कार्ड जारी, ecet.tsche.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड

BITSAT 2022 session 2 registration link 

BITSAT 2022: आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट bitadmission.com पर जाएं
  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "Click Here to apply for BITSAT-2022 (Session - II)"
  • अपने BITSAT 2022 एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड, ईमेल-आईडी, पासवर्ड डालें और सबमिट करें
  • पंजीकरण प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें और शुल्क का भुगतान करें
  • फॉर्म जमा करें और भविष्यमें उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
     
Featured Video Of The Day
Fit India: कैसे करें Janu Sirsasana? क्या हैं इसके फायदे, करने का सही तरीका और सावधानियां | Yoga
Topics mentioned in this article