BITSAT 2022: बिट्स पिलानी में आवेदन की प्रक्रिया शुरू, आवेदन शुल्क और आवेदन का तरीका जानें

BITSAT 2022: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिट्स पिलानी के आधिकारिक वेबसाइट www.bitsadmission.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 21 मई से पहले करें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आवेदन 21 मई 2022 तक कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

BITSAT 2022: बिट्स पिलानी यानी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित करना शुरू कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिट्स पिलानी के आधिकारिक वेबसाइट www.bitsadmission.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू है और इच्छुक उम्मीदवार 21 मई 2022 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बिट्स पिलानी एक प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान और  डीम्ड विश्वविद्यालय है, जो इंजीनियरिंग, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, फार्मेसी, प्रबंधन और मानविकी में डिग्री करता है.

दो सत्र में होगी परीक्षा
बिट्स पिलानी इस साल दो सत्र में परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. पहला सत्र 20 जून से 26 जून तक और दूसरा सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक होगा. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

आवेदन शुल्क

दो सत्र में उपस्थित होने का विकल्प चुनने वाले पुरुष उम्मीदवारों को 5400 रुपये तो महिला उम्मीदवारों को 4400 रुपये राशि का भुगतान करना होगा. एक सत्र में उपस्थित होने का विकल्प चुनते है तो पुरुष उम्मीदवारों को 3400 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 2900 रुपये का शुल्क देना होगा. दो सत्र में आवेदन का विकल्प चुनने वाले पुरुष उम्मीदवारों को 2000 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 1500 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा.

बिट्स पिलानी में आवेदन करने का तारीका जानें

1.बिट्स की वेबसाइट bitsadmission.com पर जाएं.

2.होमपेज पर, बिटसैट 2022 के तहत ‘यहां आवेदन करें' पर क्लिक करें.

3.ऑनलाइन आवेदन भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें

4.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

5.आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

6.भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आवेदन की अंतिम तिथिः 21 मई 2022 तक

आवेदन में सुधार करने की तिथिः 17 से 23 मई 2022 तक

परीक्षा केंद्र का आवंटनः 26 मई 2022 तक

परीक्षा तिथि और स्लॉट रिजर्वेशनः 28 मई से 1 जून 2022 तक

एडमिट कार्डः 4 जून 2022 तक

परीक्षा की तिथिः 20 से 26 जून 2022 तक

अधिक जानकारी (More Information)

आवेदन से जुड़ी किसीभी जानकारी के लिए उम्मीदवार bitsat2022@pilani.bits-pilani.ac.in पर मेल भेज सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident से कैसे खुली सिस्टम की पोल और क्या हैं वो 3 सवाल जिनमें छुपी है आपकी हिफाजत?