बिहार NEET UG काउंसलिंग आज से शुरू, मेरिट लिस्ट 23 अक्टूबर को जारी होगी

Bihar NEET UG Counselling 2022: बिहार नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है. काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवार बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बिहार NEET UG काउंसलिंग आज से शुरू
नई दिल्ली:

Bihar NEET UG Counselling 2022: नीट रिजल्ट के जारी होते ही तमाम राज्यों में नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी क्रम में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ( BCECEB) ने बिहार नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 से शुरू की गई है. नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण इच्छुक छात्र बिहार नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट  bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं. बिहार नीट यूजी 2022 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2022 है. अंतिम तिथि के बाद काउंसलिंग में भाग लेने के लिए कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने वाले स्टूडेंट हो जाएं तैयार, NIFT एग्जाम का शेड्यूल हुआ आउट, रजिस्ट्रेशन इस तारीख से 

उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में 21 अक्टूबर 2022 को ऑनलाइन एडिट कर सकेंगे. वहीं मेरिट लिस्ट 23 अक्टूबर को जारी की जाएगी और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 23 अक्टूबर को होगी. 

Advertisement

बिहार बोर्ड ITI लैंग्वेज परीक्षा 2022 रिजल्ट घोषित,  जुलाई में हुई थी परीक्षा

Advertisement

आवेदन शुल्क

बिहार नीट यूजी काउंसलिंग के लिए सामान्य वर्ग, बीसी और ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 600 रुपये देना होगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड यानी डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Advertisement

Bihar NEET UG Counselling 2022: रजिस्ट्रेशन कैसे करें

1.सबसे पहले बीसीईसीईबी की आधिकारिक साइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर उपलब्ध बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3. अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.इसके बाद आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें.

5.अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

6.अंत में आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

JAC Exam 2023: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन एक ही टर्म में, शिक्षा मंत्री का अहम फैसला

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : हिजाब छात्राओं की पसंद का मामला

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Auto Driver से CM की कुर्सी तक...Eknath Shinde का चुनावी सफ़र