Bihar D.El.Ed: डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021-23 लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी

Bihar D.El.Ed: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021-23 में नामांकित छात्रों के रजिस्ट्रेशन करने की तिथि की घोषणा की है. बीएसईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सत्र 2021-23 में नामांकित छात्रों के रजिस्ट्रेशन की तिथि की घोषणा
नई दिल्ली:

Bihar D.El.Ed: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021-23 में नामांकित छात्रों के रजिस्ट्रेशन करने की तिथि की घोषणा की है. बीएसईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है. इस आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य द्वारा 28 मार्च 2022 से 8 अप्रैल 2022 तक अपने संस्थान में सत्र 2021-23 के नामांकित छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू किया जाएगा. प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म समिति के वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com से 26 मार्च से डाउनलोड कर अपने संस्थान के छात्रों को उपलब्ध कराएंगे और भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म संस्थान के अभिलेखों से मिलान करेंगे. इसके बाद ही संबंधित छात्रों का ऑनलाइन फॉर्म भरा और शुल्क जमा किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 400 रुपये है.

ऑनलाइन भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर समिति द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर 11 अप्रैल 2022 को जारी किया जाएगा. डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी प्रकार का सुधार 11 अप्रैल 2022 से 13 अप्रैल 2022 तक किया जा सकेगा.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की समस्या होने या शुल्क जमा करने में असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257, 2232239 पर संपर्क करें.

Advertisement