Bihar STET Exam 2022: बिहार सीटीईटी परीक्षा रद्द कर दी गई है. बिहार सरकार (Bihar government) ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary Teachers Eligibility Test) परीक्षा 2022 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है और परीक्षा नहीं करने का फैसला किया है. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Committee) को लिखे पत्र में बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशक (Bihar Primary Education Director) ने कहा कि केंद्र नियमित रूप से सीटीईटी परीक्षा (CTET exams) आयोजित कर रहा है, इसलिए विभाग ने 2022 में सीटीईटी परीक्षा (STET exam in 2022) आयोजित नहीं करने का फैसला किया है.
केंद्र द्वारा हर साल सीटीईटी (CTET exams) यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसलिए, बिहार सरकार को लगता है कि राज्य सरकार को अलग से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्र के अनुसार, बिहार सरकार ने कहा कि आवश्यकता आधारित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पर विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा.
भारत सरकार के तहत शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी है.