Free Coaching: बिहार बोर्ड फ्री जेईई, नीट कोचिंग में एडमिशन के लिए आवेदन कल से, ये छात्र कर सकते हैं आवेदन

बिहार बोर्ड की ओर से जेईई मेन्स और नीट एग्जाम की तैयारी कराने के लिए एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हार बोर्ड फ्री जेईई, नीट कोचिंग के लिए आवेदन कल से शुरू
नई दिल्ली:

Free NEET JEE Main Coaching Admission: 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट्स अपनी करियर को लेकर अहम फैसला लेते हैं. किस फील्ड में जाना है, ये छात्र 12वीं के बाद डिसाइड करते हैं. कई स्टूडेंट्स मेडिकल फील्ड में जाना चाहेंगे, तो कई स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग तो कोई मैनेजमेंट, तो कहीं और जाना चाहेंगे. मेडिकल और इंजीनियरिंग फील्ज में जानें के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है.  प्राइवेट में कई कोचिंग इसकी तैयारी कराते हैं. लेकिन कई स्टूडेंट्स इन कोचिंगों की मंहगी फीस के कारण कोचिंग नहीं कर पाते और अपने सपनों को टूटते देखते हैं. 

आर्थिक समस्या के कारण अब छात्रों को अपने सपनों को अब छोड़ना नहीं पड़ेगा, क्योंकि सरकार अब इन बच्चों को फ्री में कोचिंग की तैयारी करवा रही है. बिहार बोर्ड ने सुपर 50 कोचिंग क्लास में फ्री नीट और जेईई की तैयारी कराई जाती है.  लेकिन इस फ्री कोचिंग में एडमिशन लेने के लिए  छात्र को आवेदन करना होगा और एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी. इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा.  सलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स को कोचिंग में एडमिशन मिलेगा.

आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन छात्रों को इस नि शुल्क कोचिंग में एडमिशन के लिए आवेदन करना है, वे coaching.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन कल यानी 22 फरवरी से शुरू हो रहे हैं और आखिरी तारीख 12 मार्च 2025 है. 

कौन कर सकता है Super 50 कोचिंग के लिए अप्लाई?

बिहार बोर्ड, CBSE, ICSE सहित अन्य बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्र अप्लाई कर सकते हैं.  साथ ही जिन्होंने प्लस 2 में एडमिशन लिया हो और 11वीं एग्जाम पास कर 12वीं जाने वाले हों. 

ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2025: 27 फरवरी को 12वीं केमिस्ट्री का पेपर, फॉर्मूले देख छूटते हैं पसीने, तो सैंपल पेपर के इन सवालों को कर ले हल

इन बातों को जान लें

इस फ्री कोचिंग में नॉन रेजिडेंशियल कोचिंग में अनुभवी जेईई और नीट कोचिंग टीचर बच्चों को पढ़ाएंगे. इस कोचिंग में एडमिशन लेने के लिए सलेक्टेड छात्रों को 1000 रुपये की स्कॉलरशिप पूरी कोर्स तक दी जाएगी. पढ़ाई के लिए स्टडी मटेरियल भी दिया जाएगा. सभी क्लासरूम डिजिटल बोर्ड वाले होंगे. 50 छात्रों का अलग अलग बैच होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-12वीं के बाद समझ नहीं आ रहा किस फील्ड में आगे बढ़ें? कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए हैं ये 5 बेस्ट करियर ऑप्शन

Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: Air India से शिवराज सिंह को हुई तकलीफ, उड्डयन मंत्रालय कहाँ है?